'ठाकरे' के किरदार के लिए नवाजुद्दीन मेरी एकमात्र पसंद : शिवसेना सांसद संजय राउत
By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Feb 2018 12:34:22
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की तारीफ केवल बॉलीवुड ही नहीं राजनेता भी करने लगे हैं। इन दिनों नवाजुद्दीन शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में व्यस्त हैं। वही शिवसेना के सांसद संजय राउत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की तारीफ करतें हुए कहा कि नवाजुद्दीन फिल्म 'ठाकरे' में बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए उनकी एकमात्र पसंद थे।
फिल्म 'ठाकरे' पर राउत ने कहा, "पहले हमने फिल्म का टीजर लांच किया। इसे 24 घंटों के भीतर 30 लाख से अधिक बार देखा गया। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होगी। अभी फिल्म को आधार मिल गया है और मैं समझता हूं कि समूचे विश्व के लोग इसकी सराहना करेंगे।"
जब उनसें पूछा गया कि क्या बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए किसी अन्य कलाकार के नाम पर विचार किया गया था, राउत ने कहा, "नहीं..नवाज इस फिल्म के लिए मेरी एकमात्र पसंद थे।"
आपको बता दें कि अभी तक फिल्म 'ठाकरे' का केवल टीजर ही रिलीज हुआ है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। वहीं फिल्म ठाकरे के प्रोड्यूस संजय राउत हैं।
राउत भारतीय कला महोत्सव में भाग लेकर काफी खुश थे। राउत ने कहा, "देश के प्रमुख कलाकारों ने इस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। मैं सोचता हूं कि अगर हम कलाकारों को प्रोत्साहित नहीं करेंगे तो कौन करेगा।"
अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।