शत्रुघ्न सिन्हा ने की 'मुल्क' की तारीफ, कहा -'बोल्ड, खूबसूरत, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और संतुलित फिल्म'
By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 09:56:05
अभिनेता एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मकार अनुभव सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म 'मुल्क' की तारीफ की। शत्रुघ्न सिन्हा अनुभव सिन्ही की फिल्म 'मुल्क' को बोल्ड, खूबसूरत, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और संतुलित बताया।
शत्रुघ्न ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'बस अभी एक दिग्गज निर्देशक की एक बेहद बोल्ड, खूबसूरत, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और बेहतरीन ढंग से संतुलित फिल्म 'मुल्क' देखी। मेरी दोस्त व फिल्मकार शीतल तलवार ने बड़े भाई व स्टेट्समैन, यशवंत सिन्हा, घनश्याम तिवारी (एसपी) और दोस्तों के साथ मुंबई में इसकी विशेष स्क्रीनिंग रखी'।
मुल्क' की कहानी एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जो बनारस में रहता है। मुराद अली मोहम्मद (ऋषि कपूर) बनारस के एक मोहल्ले में रहते हैं और हर रोज चौबे और सोनकर जैसे अपने दोस्तों के साथ चाय पीते हैं। इस हंसते खेलते परिवार को अचानक तब धक्का लगता है जब उनके घर के एक बेटे का नाम आतंकी गतिविधि में सामने आता है। यह लड़का पुलिस एनकाउंटर में मारा जाता है, लेकिन अब पुलिस आतंकी योजना बनाने के चलते इस परिवार को कटघरे में खड़ा करती है। यहां से शुरू होता है कोर्टरूम ड्रामा, जिसमें इस परिवार की बहू आरती (तापसी पन्नू) अपने परिवार के बेगुनाह होने का इंसाफ मांगती है।
फिल्म 'मुल्क' में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा और प्राची शह पंड्या मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की अस्सी फीसदी शूटिंग उप्र की राजधानी लखनऊ के मोहल्लों में हुई है।
Just watched a very bold, beautiful, socially relevant & very well balanced film 'Mulk', by ace director, Anubhav Sinha. Friend & film maker, Sheetal Talwar organized a special screening in Mumbai with elder brother & statesman, Yashwant Sinha, Ghanshyam Tiwari (SP) & friends.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 11, 2018