शाहिद कपूर फिर बनेंगे पापा, इंस्टाग्राम पर ऐसे किया ऐलान

By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Apr 2018 07:21:11

शाहिद कपूर फिर बनेंगे पापा, इंस्टाग्राम पर ऐसे किया ऐलान

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर पापा बनने वाले हैं। जी हां शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में मीडिया में मीरा की प्रेग्नेंसी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, मगर इस दौरान बॉलिवुड का यह स्वीट कपल पूरी तरह चुप्पी लगाए रहा। हालांकि अब शाहिद की ओर से इस खबर पर मोहर लग गई है।

बता दे, काफी समय से मीरा कपूर के प्रेग्नेंसी की बातें उड़ रही थीं। यही नहीं कुछ मौको पर मीरा बेबी बंप भी नजर आया। हालांकि यह बात कंफर्म नहीं थी जिसके बाद अब शाहिद और मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस न्यूज को कंफर्म किया है।

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

इंस्टाग्राम पोस्ट में मीरा कपूर ने अपनी पहली बेटी मीशा की तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में एक बैलून बना है जिस पर लिखा है ‘बड़ी बहन’। यह तस्वीर मीरा और शाहिद दोनों ने शेयर की है। आपको बता दें बीते साल हुए एक इंटरव्यू में शाहिद और मीरा ने फैमिली बढ़ाने के संकेत भी दिए थे। उस समय मीरा से उनकी प्रोफेशनल लाइफ स्टार्ट करने की बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि वे पहले दूसरे बच्चे का प्लान करेंगी उसके बाद कोई फैसला लेंगी।

वहीं ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब देते हुए शाहिद ने भी हाल ही में कहा था कि मीरा सिर्फ 22 साल की हैं। मीरा जल्द ही दूसरा बच्चा जल्द चाहती हैं जिसके बाद वो थोड़ा फ्री होकर जो उन चाहे वो करना चाहती हैं। शाहिद और मीरा की पहली बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त साल 2016 में हुआ था। हैदर जैसी बेहतरीन फिल्म में काम करने वाले शाहिद कपूर का पहले बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान से अफेयर रहा। दोनों के ब्रेक के कुछ साल बाद शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को मीरा से शादी की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com