शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में हॉट अंदाज में दिखी मीरा राजपूत, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 4:25:38

शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में हॉट अंदाज में दिखी मीरा राजपूत, देखे तस्वीरे

बॉलीवुड Bollywood एक्टर शाहिद कपूर Shahid Kapoor की पत्नी मीरा राजपूत कपूर Meera Rajput Kapoor अक्सर अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया Social Media पर सुर्ख़ियों में रहती है। एक बार फिर से मीरा राजपूत अपनी हॉट ड्रेस को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरहसल, गुरुवार रात मीरा राजपूत को एक रेस्त्रां के बाहर देखा गया इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। हालांकि, वे इस ड्रेस के साथ कुछ अनकम्फ़र्टेबल नजर आ रही थीं। रेस्त्रां के बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स ने जब उनकी फोटो क्लिक की तो वे अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती नजर आईं।

bollywood,shahid kapoor,meera rajput kapoor,hot dress,viral photo ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,मीरा राजपूत कपूर,हॉट ड्रेस

आपको यह भी बता दें, पहले की मीरा और अब की मीरा में जमीन आसमान का फर्क आ गया है। उनका कॉन्फिडेंस लेवल पहले के मुकाबले काफी बढ़ा हुआ दिखी दे रहा है।

bollywood,shahid kapoor,meera rajput kapoor,hot dress,viral photo ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,मीरा राजपूत कपूर,हॉट ड्रेस

मीरा राजपूत ने तकरीबन एक महीने पहले ही दूसरे बच्चों को जन्म दिया है। बेटे जैन कपूर के जन्म के बाद भी मीरा काफी फिट और स्लिम लग रही थी।

bollywood,shahid kapoor,meera rajput kapoor,hot dress,viral photo ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,मीरा राजपूत कपूर,हॉट ड्रेस

इसी लिए तो वो शॉर्ट वन पीस ड्रेस वह काफी बोल्ड लग रही थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाई हील्स भी पहन रखी थी।

bollywood,shahid kapoor,meera rajput kapoor,hot dress,viral photo ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,मीरा राजपूत कपूर,हॉट ड्रेस

बता दें, मीरा राजपूत प्रेग्नेंसी के दौरान भी काफी लाइमलाइट में रहीं। प्रेग्नेंसी के दौरान मीरा राजपूत की पॉपुलैरिटी देखने के बाद एक कंपनी ने अपने एक एड के लिए उनको साइन किया था। मीरा एक स्किन प्रोडक्ट के एड में नजर आई थी। रिलीज हुए एड के जरिए मीरा राजपूत ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। लेकिन इस टीवी एड के बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

bollywood,shahid kapoor,meera rajput kapoor,hot dress,viral photo ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,मीरा राजपूत कपूर,हॉट ड्रेस

bollywood,shahid kapoor,meera rajput kapoor,hot dress,viral photo ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,मीरा राजपूत कपूर,हॉट ड्रेस

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com