चर्चाओं में आई ‘जब वी मेट-2’, क्या बनेगी करीना शाहिद की ‘गीत’

By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Jan 2018 11:09:52

चर्चाओं में आई ‘जब वी मेट-2’, क्या बनेगी करीना शाहिद की ‘गीत’

लगातार तीन बड़ी असफल फिल्म देने के बाद इम्तियाज अली एक बार फिर से अपनी पहली बड़ी हिट ‘जब वी मेट’ की तरफ लौट रहे हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार इम्तियाज इन दिनों अपनी इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने खुद अपने एक साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की है कि वे इन दिनों ‘जब वी मेट’ के कथानक को आगे बढ़ाने में लगे हैं।

जब से बॉलीवुड में इस फिल्म की चर्चा होने लगी है तभी से एक प्रश्न फिजाओं में बह रहा है कि क्या इम्तियाज अपनी इस सीक्वल फिल्म में करीना कपूर को शाहिद कपूर की ‘गीत’ बनाने में कामयाब होंगे। हालांकि इम्तियाज अली का कहना है कि ‘अभी मैं कहानी में वहाँ तक नहीं पहुँचा हूँ कि यह बता सकूं।’ हालांकि उन्होंने इस बात का संकेत जरूर दिया है कि शाहिद कपूर इस फिल्म में जरूर होंगे।

bollywood,shahid kapoor,Kareena Kapoor,jab we met 2 ,बॉलीवुड,शाहिद कपूर,करीना कपूर,जब वी मेट 2

ज्ञातव्य है कि इम्तियाज अली की ‘रॉक स्टार’ के बाद कोई फिल्म सफल नहीं हो पायी है। उनकी आलिया भट्ट के साथ आई ‘हाईवे’ ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी लेकिन वह कोई बड़ी हिट नहीं थी। उसने लागत निकालने के बाद थोड़ा ही मुनाफा कमाया था। गत वर्ष उनकी शाहरुख खान को लेकर बनाई गई जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल करने में नाकामयाब हो गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com