शाहिद के साथ इम्तियाज की फिल्म ‘जब वी मेट’ का सीक्वल नहीं

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2018 3:12:05

शाहिद के साथ इम्तियाज की फिल्म ‘जब वी मेट’ का सीक्वल नहीं

हाल ही में निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म को लेकर मीडिया में खबरें थीं जिनमें कहा जा रहा था कि यह फिल्म उनकी पहली सुपर हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ का सीक्वल है और इसमें शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं।

अपनी इस फिल्म के बारे में इम्तियाज ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह सही है कि मेरी फिल्म में शाहिद कपूर नायक होंगे लेकिन यह फिल्म ‘जब वी मेट’ का सीक्वल नहीं होगी अपितु एक नई कहानी होगी। जब मैं इस फिल्म की पटकथा को पूरी तरह से तैयार कर लूंगा तभी इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा करूंगा।

bollywood,bollywood news,shahid kapoor,imtiaz ali ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,शाहिद कपूर,इम्तियाज अली

गौरतलब है कि ‘जब वी मेट’ इम्तियाज अली की पहली हिट फिल्म रही है जिसमें उन्होंने करीना कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म की सफलता में करीना कपूर का विशेष योगदान रहा है। कहना यह चाहिए कि करीना नहीं अपितु करीना द्वारा निभाये गये किरदार ‘गीत’ की वजह से फिल्म सफल हुई। इम्तियाज ने ‘गीत’ को खूबसूरती और सशक्तता के साथ प्रस्तुत किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com