'जीरो' के डायलॉग्स - 'शादी किसे करनी थी....' 'स्पर्म छोटे रह गए...' 'मेरठ के ठेके बुरे थे क्या...', याद रहेंगी बउआ सिंह की ये बातें
By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Dec 2018 5:19:15
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ आज देशभर में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके लीक हो जाने की खबर सामने आई है। एक हिन्दी पोर्टल ने इस प्रकार के समाचार दिए हैं। फिल्म लीक के मामले में तमिल रॉकर्स और टोरेंट जैसी वेबसाइट्स का नाम सामने आता है लेकिन इस बार इस मामले में इन वेबसाइट का नाम सामने नहीं आया है। इस बार ट्वीटर पर यह फिल्म लीक हुई है।
इस फिल्म को जहाँ आलोचकों ने काफी सराहा है, वहीं दर्शकों की तरफ से इसे निराशाजनक भी बताया जा रहा है। जयपुर के सिनेमाघरों में सुबह 9 बजे वाला शो देखकर निकल रहे दर्शकों में से ज्यादातर ने इसे पसन्द किया लेकिन 12 बजे वाले शो को देखकर निकले दर्शकों से जब इस फिल्म के बारे में विचार जानने के बाद महसूस हुआ कि शाहरुख खान की यह फिल्म भी एक औसत फिल्म बन कर रह जाएगी। ऐसा नहीं है कि फिल्म देखने वालों की कमी है। टिकट खिडकी पर दर्शकों की अच्छी संख्या नजर आ रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में पूरी तरह से नकार दिए गए शाहरुख खान को तत्काल टिकट खिडक़ी पर दर्शक ज्यादा मिल रहे हैं। पिछले दो शो में आई दर्शकों की संख्या से ज्यादा संख्या 3 बजे वाले शो में नजर आई है। सिनेमाघरों से जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार शाम 6 बजे और रात 9 बजे वाले शो की ज्यादा बुकिंग हुई है। फैमिली मेंबर ज्यादातर इन्हीं शो में फिल्म को देखना पसन्द करता है। अब देखने वाली बात यह है कि इस फिल्म को जो मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है वह कितना असरकारक होती है।
लेकिन इसी बीच जीरो फिल्म के डायलॉग्स और शाहरुख खान के बोलने के अंदाज की खूब तारीफ हो रही है। वैसे जीरो के संवाद तो ट्रेलर के समय से दर्शकों को खींचने लगे थे और अब जब फिल्म सभी के सामने है तो बेशक ऑडियंस हॉल में चुटीले डायलॉग खूब एंजॉय कर रही है।
यहां देखें जीरो फिल्म के डायलॉग :
- हम किसी के बराबर हो सके ये सपना भगवान ने हमसे छीन लिया इसके बदले हमने भगवान से पूरे हिंदुस्तान का सपना छीन लिया।
- कहानियों में सुना था मोहब्बत में आशिक चांद तक ले आते हैं.. साले ये बात हमने सीरियसली ले ली।'
- शादी किसे करनी थी हमारे यहां प्लॉट देखने के पैसे थोड़ी लगते हैं।'
- लड़की मिल रही है तुम्हें शादी करने के लिए वरना तुम जैसो को तो लौंडा न मिले'
- तुम्हारी वजह से मेरी हाईट छोटी रह गई, मेरी वजह से कैसे, जो तुम गुटखा खाते हो ना गपागप उससे स्पर्म छोटे रह गए आपके।
- तुम्हारी अकल तुम्हारी हाइट से भी छोटी है
- आपकी किस्मत बुरी रही तो फिर मिलेंगे
- अगर अकेले ही पीनी होती तो मेरठ के ठेके बुरे थे क्या
- बदला लिए बिना एक दिन भी जीना बेकार था
- बउआ सिंह लाख अनपढ़ सही लेकिन खाते अपने बाप की हैं या सरकार की हैं
- उस लड़की ने जमीन से पेन नहीं उठाया था, मेरे दिल में छेद कर दिया था
- मैं तो बौना हूं, जिनको लोग पैसे देखकर देखते हैं। लेकिन उस लड़की ने मुझे क्यों नहीं देखा।