फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर शाहरुख खान ने बोली इतनी बड़ी बात...

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2018 5:55:53

फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर शाहरुख खान ने बोली इतनी बड़ी बात...

अपने साहसी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'बीबीसी वल्र्ड न्यूज' के हार्डटॉक के दौरान कहा कि उनकी फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने की किसी में हिम्मत नहीं है। हॉलीवुड में शक्तिशाली पुरुषों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों पर उग्र बहस के बीच, शाहरुख से हिंदी फिल्म उद्योग में ऐसा कुछ देखे जाने के बारे में पूछा गया। इस पर जवाब देतें हुए शाहरुख़ ने कहा, "जब मैं फिल्म निर्माण कर रहा होता हूं या फिल्म में काम कर रहा होता हूं तो हम महिलाओं के प्रति व्यवहार को लेकर बिल्कुल स्पष्ट होते हैं। यहां तक कि सबसे छोटे पक्ष को लेकर भी महिलाओं का ध्यान दिया जाता है, जैसे कि फिल्म के टाइटल में भी उनके नाम पहले आते हैं, हालांकि इससे कुछ होता-जाता नहीं है, लेकिन इससे सम्मान जो जाहिर होता ही है।"

उन्होंने कहा, "समानता लाने के लिए इस छोटी-सी बात की भी जरूरत है.. देखिए तो हमने खुद को कितना छोटा कर लिया है। किसी लड़की का नाम आगे रखने से स्पष्ट होता है कि हम लोग कैसे हैं, इसके पीछे की सोच सिर्फ समानता ही है।"

bollywood,Shah Rukh Khan,hardtalk on bbc world news,bollywood news ,शाहरुख़ खान,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,बीबीसी वल्र्ड न्यूज

उन्होंने कहा, "मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी ऐसा नहीं किया, अपनी आंखों से देखा भी नहीं, मैं यह कह सकता हूं कि मेरे सेट पर कोई भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की हिम्मत नहीं कर सकता, इसे लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं।"

इस एपिसोड का प्रसारण बुधवार रात को होगा। बता दे, शाहरुख खान इन दिनों आनन्द एल.राय की फिल्म ‘जीरो’ में व्यस्त हैं, जो इसी वर्ष क्रिसमस के मौके पर 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। हो सकता है ‘जीरो’ को पूरा करने के बाद शाहरुख खान के. विजयेन्द्र प्रसाद लिखित इस रिवेंज ड्रामा पर गौर करें। वैसे भी शाहरुख खान को इन दिनों एक अदद हिट की जबरदस्त जरूरत है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com