मुनाफे की ओर बढ़ी ‘ठाकरे’, पहला सप्ताह 30 करोड़ के पार
By: Geeta Fri, 01 Feb 2019 5:16:18
गत सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से टकराव मोल लेने वाली नवाजउद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे (Thackeray)’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने एक सप्ताह के सफर में न सिर्फ लागत वसूल करने में सफलता प्राप्त कर ली है अपितु उसने अपने कदम मजबूती के साथ मुनाफे की ओर बढ़ा दिए हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार संजय राउत निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह में 30 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म को हिन्दी, मराठी और अंग्रेजी में पेश किया गया है। कुल 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने प्रदर्शन के तीन दिन में ही स्वयं को सुरक्षित कर लिया था। वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि कंगना रनौत की मणिकर्णिका ने बड़ी ओपनिंग लेने के साथ दूसरे दिन रिकार्ड कारोबार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन तक 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन रविवार से कारोबार में लगातार आई गिरावट के बाद इसने एक सप्ताह में सिर्फ 64 करोड़ का कारोबार किया है।
#Thackeray Fri 6 cr, Sat 10 cr, Sun 6.90 cr, Mon 2.90 cr, Tue 2.50 cr, Wed 1.70 cr, Thu 1.60 cr. Total: ₹ 31.60 cr. India biz. #Hindi #Marathi
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2019
गत दिनों नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दूसरी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स-2 के सेट पर निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ ‘ठाकरे’ की सफलता का जश्न मनाया था। शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ में शीर्षक किरदार निभाने वाले अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दीकी को उनके अभिनय के लिए काफी प्रशंसा मिली है लेकिन कुछ आलोचकों ने फिल्म पर पक्षपाती होने का आरोप लगाकर इसकी आलोचना की है।