‘टाइगर जिंदा है’ को पीछे छोड़ सकती है ‘पद्मावत’
By: Geeta Wed, 24 Jan 2018 12:25:21
सिनेमाघरों में पद्मावत का प्रदर्शन होने जा रहा है। जिन राज्यों में इस फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है, वहाँ के दर्शकों का रूझान देखकर बॉक्स ऑफिस फूला नहीं समा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म अपने प्रदर्शन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात करवाने में सफल होगी।
एडवांस बुकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि ‘पद्मावत’ इस वर्ष की पहली 300 करोड़ी फिल्म होने जा रही है। ओपनिंग को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन 28-30 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। यह स्थिति तब है जब देश के चार बड़े राज्यों राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मध्यप्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो रहा है।
यदि इन स्थानों पर भी फिल्म प्रदर्शित होती तो निश्चित रूप से यह वर्ष की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित होती है। तब संभवत यह 45 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाती। ‘टाइगर जिंदा है’ ने पहले दिन 34.10 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। टाइगर जिंदा है जहां 4600 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई थी, वहीं पद्मावत को देश के 5000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जा रहा है।