'पद्मावत' रिलीज़ को लेकर खुश शाहिद कपूर, बोली इतनी बड़ी बात

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 6:26:41

'पद्मावत' रिलीज़ को लेकर खुश शाहिद कपूर, बोली इतनी बड़ी बात

अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म 'पद्मावत' के रिलीज होने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह फिल्म इस समय समूचे फिल्म उद्योग के लिए खड़ी है। शाहिद बुधवार को एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2018 के दौरान अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ मौजूद थे जहां उनसे फिल्म पद्मावत को लेकर देश भर में फैली अशांति पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया।

शाहिद ने कहा, "हम शुरू से यह कह रहे हैं कि हमें कम से कम फिल्म दिखाने की इजाजत दें और इस पर पूर्वानुमान न लगाएं। अब सर्वोच्च अदालत ने भी फैसला दिया है कि फिल्म को हर जगह रिलीज किया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "सिर्फ 'पद्मावत' पर ही नहीं बल्कि हर फिल्म के लिए सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि फिल्मों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि 'पद्मावत' इस समय समूचे फिल्म उद्योग के लिए खड़ी है क्योंकि रचनात्मकता अभिव्यक्त की आजादी होनी चाहिए।"

bollywood,sanjay leela bhansali,padmaavat,padmavati,shahid kapoor,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,संजय लीला भंसाली,पद्मावती,पद्मावत,शाहिद कपूर,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

शाहिद कहते हैं, "किसी को भी कोई फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, लेकिन किसी को भी फिल्म न देखने के लिए भी मजबूर नहीं किया जाना चाहिए और मुझे लगता है कि यही लोकतंत्र है।"

शाहिद फिल्म 'पद्मावत' में महाराज रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में राजपूतों के गौरव को जिस तरह से पेश किया गया है उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। फिल्म में अपने पति के काम की प्रशंसा करते हुए मीरा ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म राजपूत संस्कृति और परंपरा को श्रद्धांजलि है।"

उन्होंने कहा, "मैं फिल्म में शाहिद द्वारा निभाए गए किरदार पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। उन्होंने इस किरदर के साथ पूरा न्याय किया है। इस फिल्म में उन्हें देखना बहुत ही शानदार है। मैंने बिना किसी भेदभाव के महसूस किया है कि फिल्म में उन्हें देखना सबसे बेहतरीन है।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com