मध्यप्रदेश में प्रदर्शित हुई ‘पद्मावत’, कारोबार में आया जबरदस्त उछाल

By: Sandeep Gupta Mon, 12 Feb 2018 1:30:10

मध्यप्रदेश में प्रदर्शित हुई ‘पद्मावत’, कारोबार में आया जबरदस्त उछाल

वॉयकॉम 18 निर्मित और संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘पद्मावत’ का तीसरे सप्ताह में मध्यप्रदेश में प्रदर्शन हो गया है। भाजपा शासित मध्यप्रदेश में इस फिल्म ने अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। फिल्म प्रदर्शन पर दर्शकों ने इसके प्रति जो उत्साह दिखाया है वह देखते ही बनता है।

हालांकि प्रदर्शन के पहले दिन पहले 36 शो में मात्र 360 दर्शक इसे देखने पहुँचे लेकिन बाद में जैसे ही इस बात की चर्चा हुई की ‘पद्मावत’ प्रदर्शित हो गई है, दर्शकों का हुजूम सिनेमाघरों की उमड़ पड़ा और देखते ही देखते फिल्म ने पहले दिन के शाम व रात के साथ शनिवार व रविवार को सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगवाने में सफलता प्राप्त कर ली।

bollywood,padmaavat,padmavati,sanjay leela bhasali,madhya pradesh,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,पद्मावती,पद्मावत,संजय लीला भंसाली,मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में प्रदर्शन के बाद इस फिल्म के कारोबार में जबरदस्त उछाल आया है। इस फिल्म ने अपने तीसरे सप्ताह के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस फिल्म ने तीसरे वीेकेंड बॉक्स ऑफिस पर अनुमानत: 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके ‘पैडमैन’ को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हालांकि अभी तक ‘पद्मावत’ के तीसरे वीकेंड के आँकड़ें आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं। शुक्रवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ का कारोबार किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com