जारी हुआ ‘पद्मावत’ का सेंसर सर्टिफिकेट और बदला हुआ ‘घूमर’ गीत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Jan 2018 5:58:56

जारी हुआ ‘पद्मावत’ का सेंसर सर्टिफिकेट और बदला हुआ ‘घूमर’ गीत

लम्बे समय से विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत/वती’ आगामी 25 जनवरी को सिनेमाघरों का मुँह देखने जा रही है। शुक्रवार को इस फिल्म का सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर दिखायी और साथ ही इस फिल्म के विवादित गीत ‘घूमर’ को भी एक बार फिर से जारी किया गया।

bollywood,sanjay leela bhansali,padmaavat,ghoomar song,deepika padukone,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,संजय लीला भंसाली,पद्मावत,दीपिका पादुकोण,दीपिका पादुकोण की कमर,घूमर गाने में दीपिका पादुकोण की कमर,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

‘पद्मावत/वती’ के ‘घूमर’ गीत में अब दीपिका पादुकोण की कमर और पेट का हिस्सा कहीं नजर नहीं आ रहा है। करणी सेना को घूमर गीत में दिख रही दीपिका पादुकोण की कमर को लेकर काफी दिक्कतें थीं। फिल्म के इस गीत को पुन: सम्पादित कर दिया गया है और अब इसमें दीपिका पादुकोण की कमर के हिस्से पर स्पेशल इफेक्ट्स और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। गीत के कुछ शॉट्स को लाँग शॉट्स के रूप में दिखाया गया है। हालांकि इन बदलावों से गीत की सुन्दरता पर खासा असर पड़ा है। चलते हुए गीत में अचानक से रुकावट का अहसास होता है।

bollywood,sanjay leela bhansali,padmaavat,ghoomar song,deepika padukone,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,संजय लीला भंसाली,पद्मावत,दीपिका पादुकोण,दीपिका पादुकोण की कमर,घूमर गाने में दीपिका पादुकोण की कमर,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

bollywood,sanjay leela bhansali,padmaavat,ghoomar song,deepika padukone,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,संजय लीला भंसाली,पद्मावत,दीपिका पादुकोण,दीपिका पादुकोण की कमर,घूमर गाने में दीपिका पादुकोण की कमर,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com