‘पद्मावत’ से बौखलाई करणी सेना, भंसाली की माँ पर बनाएगी फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Jan 2018 3:03:59

‘पद्मावत’ से बौखलाई करणी सेना, भंसाली की माँ पर बनाएगी फिल्म

राजस्थान के राजपूत संगठन करणी सेना संजय लीला भंसाली की फिल्म के प्रदर्शन के बाद बौखला गई है। उसने इस बात की घोषणा की है कि वह भंसाली से इस बात का बदला लेगी और उनकी माँ ‘लीला’ को केन्द्र में रखकर ‘लीला की लीला’ नामक फिल्म का निर्माण करेगी, जिसे इसी वर्ष प्रदर्शित किया जाएगा।

चित्तौडग़ढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह खांगरोट ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे। इस फिल्म की पटकथा पर काम शुरू हो गया है और आगामी दो सप्ताह में फिल्म का मुर्हूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को इसी वर्ष प्रदर्शित भी किया जाएगा। करणी सेना के मुताबिक फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी।

खांगरोट ने कहा कि ‘‘भंसाली ने हमारी माँ पद्मावती का अपमान किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें इस पर गर्व महसूस हो। देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पास भी यह अधिकार है।’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com