‘पद्मावत’ को मिली बड़ी ओपनिंग, प्रथम दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 10:34:13

‘पद्मावत’ को मिली बड़ी ओपनिंग, प्रथम दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए!

बुधवार शाम 6 बजे से सिनेमाघरों में पेडप्रीव्यू के जरिये रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का 25 जनवरी से नियमित प्रदर्शन शुरू हो गया। पहले दिन की अनुमानित कमाई के जो आंकड़ें प्राप्त हो रहे हैं उसके अनुसार इस फिल्म ने भंसाली की पिछले 17 साल में प्रदर्शित सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म ने प्रथम दिन अर्थात् 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। अगर इसमें पेडप्रीव्यू की कमाई जोड़ दी जाए तो यह 40 करोड़ के आसपास पहुंचती है। भंसाली पिछली सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘रामलीला’ थी, जिसने 16 करोड़ का कारोबार किया था।

पहले दिन की कमाई के आधार पर कहा जा रहा है कि चार दिन लंबे वीकेंड़ के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। अगर ऐसा होता है तो यह बॉलीवुड की पहली हिन्दी फिल्म होगी जो इतना बड़ा वीकेंड अपने नाम करेगी। इससे पहले दक्षिण भारत में बनी और हिन्दी में डब ‘बाहुबली-2’ ऐसी फिल्म रही है जिसने 128 करोड़ का ओपनिंग वीकेंड (शुक्रवार से रविवार) लिया था।

बॉलीवुड फिल्मों में पहले पायदान पर आमिर खान की ‘दंगल’ और दूसरे स्थान सलमान खान की ‘सुल्तान’ है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 107 और 105 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com