फिल्म ‘पद्मावत’ ने एक शाम में ही कर डाली इतने करोड़ की कमाई

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 3:06:16

फिल्म ‘पद्मावत’ ने एक शाम में ही कर डाली इतने करोड़ की कमाई

करणी सेना के विरोध के बाद भी फिल्म 'पद्मावत' चार राज्यों को छोड़ पूरे देश में रिलीज की जा चकी है। भले ही आज दर्शकों के सामने पूर्ण रूप से प्रस्तुत की गई हो लेकिन इसने कमाई करने का सिलसिला बीती शाम से ही शुरू कर दिया था। हमने आपको आपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि संजय लीला भंसाली की पद्मावत के पेड प्रिव्यू 24 जनवरी की शाम से ही शुरू हो जायेंगे, जहां दर्शक जाकर फिल्म को देख सकते हैं। कुछ देर पहले ही इन पेड प्रिव्यू की कमाई को लेकर खबरें आना शुरू हुई हैं, जो निर्माताओं के चेहरों पर खुशी बिखेर देंगी। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म पद्मावत ने केवल एक शाम में ही पेड प्रिव्यू के माध्यम से 4-5 करोड़ की कमाई कर डाली है। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि, ‘फिल्म पद्मावत ने पेड प्रिव्यू के माध्यम से लगभग 5 करोड़ की कमाई की है।

पद्मावत कई राज्यों में नहीं दिखाई जा रही है इसलिए फिल्म की कमाई पर विरोध का गहरा असर पड़ रहा है। लगातार चल रहे विरोध स्वरूप इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जो क्रेज नजर आ रहा है उसने इस बात का संकेत दे दिया है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेकर प्रथम 5 दिन में स्वयं को 150 करोड़ी फिल्म साबित करने में सफल हो जाएगी। बॉक्स ऑफिस इस बात से आशान्वित नजर आ रहा है कि ‘पद्मावत/वती’ पहले दिन 28-30 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com