'पद्मावत' बनी 2018 की पहली 200 करोड़ी फिल्म
By: Sandeep Gupta Tue, 06 Feb 2018 2:04:31
25 जनवरी को प्रदर्शित हुई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म लम्बे अरसे बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्म का प्रदर्शन हुआ है जिसे देखने के लिए दर्शक दोबारा सिनेमाघरों का रुख कर रहा है। संजश् लीला भंसाली निर्देशित और वॉयकॉम 18 द्वारा निर्मित ‘पद्मावत’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की सह निर्माता कंपनी वायाकॉम मोशन18 पिक्चर्स के अनुसार 'पद्मावत' ने चार फरवरी तक 212.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद पहले सप्ताहांत में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
वर्ष 2018 की पहली 200 करोड़ी फिल्म बनी ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मिनी, शाहिद कपूर ने राव राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका अभिनीत की है। संजय लीला भंसाली ने अपने इन तीन सितारों से बेहतरीन अभिनय करवाया है। विशेष रूप से अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह ने दर्शकों को बांधने में सफलता प्राप्त की है।
#Padmaavat biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2018
Week 1: ₹ 166.50 cr
Weekend 2: ₹ 46 cr
Total: ₹ 212.50 cr
India biz.
SUPER-HIT.
राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और राजपूतों के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर फिल्म का विरोध किया था। रिलीज होने के बाद फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोग जहां इसके उत्कृष्ट दृश्य संयोजन और कलाकारों के बेहतरीन कला प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग जौहर का महिमामंडन करने और अलाउद्दीन खिलजी को शैतान के रूप में दिखाए जाने के कारण फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।