पद्मावत: राजस्थान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने लिया फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Jan 2018 10:19:21

पद्मावत: राजस्थान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने लिया फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला

देश के चार राज्यों—मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान—में पद्मावत के प्रदर्शन को लेकर चल रहा विरोध अब हिंसात्मक रूप ले चुका है। करणी सेना के समर्थक इन राज्यों में जबरदस्त तोडफ़ोड़ और आगजनी पर उतर आए हैं। करणी सेना का कहना है कि हमें विश्वास है कि जयपुर में कोई भी सिनेमाघर इस फिल्म को नहीं दिखाएगा। यदि कोई सिनेमाघर अपने यहाँ यह फिल्म दिखाता है तो उसे इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

हालात को देखते हुए राजस्थान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने लिया फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है। राजस्थान के फिल्म वितरक मरुधर सिने एंटरटेनमेंट और यशराज जय पिक्चर्स ने फिल्म को प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर जयपुर संजय अग्रवाल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू किया जाएगा। किसी को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।

रणवीर का ट्विट 'दानव था खिलजी'

पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने सोमवार को ट्विटर पर पद्मावत की रिलीज से पहले अलाउद्दीन खिलजी के कई अवतारों वाला एक कोलॉज शेयर किया। इसमें उन्होंने खिलजी को एक दानव बताया।

सुप्रीम कोर्ट पहुँची राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार

राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकारों ने फिल्म का प्रदर्शन रुकवाने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार 23 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करेगा। ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने ही 18 जनवरी को फिल्म को देशभर में प्रदर्शित करने के आदेश दिए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com