सिर्फ 4000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई ‘पद्मावत’, पहले दिन हुआ इतने करोड़ का नुकसान
By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Jan 2018 09:12:11
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ देश के 4000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित कर दी गई। पूर्व में यह फिल्म लगभग 7000 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन करणी सेना द्वारा चल रहे विरोध के कारण इसे 3000 सिनेमाघरों का नुकसान उठाना पड़ा।
बॉक्स ऑफिस पर इस विरोध का जबरदस्त असर देखने को मिला है। पहले जहाँ इस फिल्म के प्रदर्शित दिन 45 से 50 करोड़ का कारोबार करने की आशा व्यक्त की जा रही थी, वहीं जो समाचार अब प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 35 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को तक़रीबन 10 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म मोहम्मद जायसी के उपन्यास पद्मावत पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से तथाकथित राजपूत संगठन करणी सेना विरोध कर रही है, जिसके फलस्वरूप यह राजस्थान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो पायी है।