देश के साथ विदेशों में भी छाई ‘पद्मावत’, पहले दिन की कमाए इतने करोड़ रुपए

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Jan 2018 3:11:47

देश के साथ विदेशों में भी छाई ‘पद्मावत’, पहले दिन की कमाए इतने करोड़ रुपए

भारत में प्रदर्शन के डेढ़ दिन में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली ‘पद्मावत’ विदेशी दर्शकों के बीच भी खासी लोकप्रिय हो गई है। इस फिल्म को 25 जनवरी को आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड और यूके में प्रदर्शित किया गया, जहाँ उसने बम्पर कमाई की शुरूआत की है। इस बात की जानकारी ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है।

तरण आदर्श ने लिखा है, गुरुवार को पद्मावत ने अन्तरराष्ट्रीय बाजार में काफी शानदार शुरूआत की है। आस्ट्रेलिया में फिल्म ने 1.88 करोड़, न्यूजीलैण्ड में 29.99 लाख और यूके में प्रिव्यू स्क्रीनिंग के दौरान इस फिल्म ने 88.08 लाख की कमाई कर ली है।

करणी सेना के विरोध के बावजूद इस फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हो रही है। कहा जा रहा था कि विरोध के डर से दर्शक सिनेमाघरों का रुख नहीं करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। विरोध के कारण दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ती गई जिसके चलते इस फिल्म ने बम्पर कमाई की शुरूआत कर दी है। जिस तरह का रुख सामने आया है उसे देखते यह महसूस हो रहा है कि यह फिल्म प्रथम सप्ताह में ही 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com