आमिर और काजोल के साथ काम करना मेरी बड़ी भूल : सनाया ईरानी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Apr 2018 3:29:47

आमिर और काजोल के साथ काम करना मेरी बड़ी भूल : सनाया ईरानी

'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'मिले जब हम-तुम' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में काम कर चुकी सनाया ईरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आमिर खान और काजोल की फिल्‍म 'फना' में एक छोटा सा किरदार निभाना मेरी बड़ी भूल थी।

सनाया ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिये अपने एक इंटरव्‍यू में बताया, फिल्‍म फना से बॉलीवुड में कदम रखना मेरे लिए सही साबित नहीं हुआ। मुझे यह रोल नहीं करना चाहिए था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। इंटरव्‍यू के दौरान सनाया ने यह भी कहा कि, फिल्‍म में मेरा रोल काफी छोटा था जिस वजह से यह दर्शकों के बीच लंबे वक्‍त तक प्रभाव नहीं छोड़ पाया।

हालांकि उन्‍होंने अपने इंटरव्‍यू में यह भी कहा कि, मुझे आमिर और काजोल के साथ काम करने के दौरान बहुत मजा आया। ऐसा नहीं है कि मुझे इसके बाद फिल्‍में नहीं मिली। सनाया ने बताया, मुझे 2-3 फिल्‍मों के ऑफर्स आये थे लेकिन वो रोल भी बहुत छोटे थे इसलिए मैंने उनमें काम करने से मना कर दिया। इसे भी मैं अपना गलत फैसला मानती हूं क्‍योंकि वो सारी फिल्‍में आगे जाकर हिट साबित हुई।

अपने टीवी करियर के बारे में बात करते हुए सनाया ने बताया, उन्‍होंने जिन टीवी सीरीयल में काम किया है वो यूथ प्रधान भूमिकाएं थीं जिसका उन्‍हें फायदा मिला है। मैं लकी थी इसलिए मुझे सही मौकों पर सही शो मिल गये। मैंने कभी भी सिर्फ नौकरी की औपचारिकता मात्र के लिए टीवी पर काम नहीं किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com