2020 का बड़ा धमाका, ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी सलमान खान की भांजी!

By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Nov 2018 4:43:54

2020 का बड़ा धमाका, ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी सलमान खान की भांजी!

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड गलियारों में यह खबर आग की तरह फ़ैल रही है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan )की सगी भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री ( Alizeh Agnihotri )बहुत जल्द बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर सकती हैं। अब इस खबर से जुड़ी एक और खबर आ रही है वो है कि अलिज़ेह अग्निहोत्री फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। दबंग 3 को सलमान खान का एक फेमस और सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी माना जाता है। खबरों कि मानें तो अलिज़ेह अग्निहोत्री ने डांसिंग और सिंगिंग क्लासेज ले रही है। वो अपने डेब्यू में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। रिपोर्ट के अनुसार अलिज़ेह अग्निहोत्री कोरियोग्राफर सरोज खान के अंदर ट्रेनिंग ले रही हैं। उनका असिस्टेंट अलिज़ेह अग्निहोत्री ( Alizeh Agnihotri ) को बॉलीवुड के बेसिक मूव्स सीखा रहा है। अलिज़ेह अग्निहोत्री ( Alizeh Agnihotri ) को एक बार नहीं बल्कि कई बार डांस क्लास में जाते हुए स्पॉट किया जा चुका है। बॉलीवुड में एंट्री के लिए अलिज़ेह अग्निहोत्री पूरी मेहनत से डांसिंग और सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं।

दबंग 3 की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी, तो वहीं कयास लगाया जा रहा है कि अलिज़ेह अग्निहोत्री सेकेंड लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

सोनाक्षी के बारेे में अरबाज खान पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि वो दबंग 3 में नजर आएंगी। लेकिन अब इस बात क इंतजार करना होगा कि सोनाक्षी सिन्हा का किरदार फिल्म में कैसा होगा। दबंग 3 साल 2020 में बड़े परदे पर रिलीज होगी। सलमान खान एक बार फिर से चुलबुल पांडे की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

बात दें, सलमान खानकी सगी भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया के जरिए वो अपने परिवार और दोस्तों की कई तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com