#SHOCKING सलमान खान ने रोकी 'रेस 3' की शूटिंग, सिक्युरिटी के बीच पहुंचे घर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Jan 2018 2:00:45

#SHOCKING सलमान खान ने रोकी 'रेस 3' की शूटिंग, सिक्युरिटी के बीच पहुंचे घर

सलमान की फिल्म रेस 3 की चलती हुई शूटिंग बीच में ही रोक दी गई है। जी हाँ, खबर 9 जनवरी की है। मुंबई के गोरेगावं स्तिथ फिल्म सिटी स्टूडियो में सलमान जैकलीन के साथ रेस 3 की पहले गाने की शूटिंग कर रहे थे लेकिन अचानक ही पुलिस वह पहुंची और शूटिंग को बंद करने के लिए कहा जिसके चलतें डायरेक्टर रेमो डीसूजा की फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग बीच में बंद कर सलमान खान घर वापस लौट आए हैं। कुख्यात गैंगस्टर द्वारा सलमान को जान से मारने की धमकी को लेकर सलमान की हिफाजत के लिए पुलिस ने ऐसा किया है।

बता दे, कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने सलमान को खुलेआम धमकी दी थी और कहा था कि वो उन्हें जोधपुर में ही मारेगा। जोधपुर कोर्ट में पेशी पर आए लॉरेंस ने पुलिस कस्टडी में मीडिया से बातचीत में यह धमकी दी। लॉरेंस पर अवैध वसूली, रंगदारी, हत्या और फायरिंग के कई मामले राजस्थान सहित कई राज्यों में चल रहे हैं और इस समय जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही बंद है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश किया था।

लॉरेंस विश्वोई ने सलमान खान को मारने की धमकी तब दी, जब उसे भारी सुरक्षा के बीच जोधपुर कोर्ट में पेश किया जा रहा था। पेशी पर लारेंस से जब वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने सवाल किए तो उसने कुछ ऐसा कहा कि वह सलमान को जोधपुर में ही खुले आम मारेगा। सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com