वैश्विक स्तर पर 'टाइगर जिंदा है' 500 करोड़ के पार!

By: Priyanka Maheshwari Sun, 07 Jan 2018 2:35:01

वैश्विक स्तर पर 'टाइगर जिंदा है' 500 करोड़ के पार!

प्रदर्शन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक लगातार दो 500 करोड़ी फिल्म देने वाले वे पहले निर्देशक बन गए हैं। इससे पहले वर्ष 2016 में उन्होंने सलमान खान को लेकर ही 'सुल्तान' नामक फिल्म दी थी। 'सुल्तान' ने भी वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

सलमान खान के करियर के भी यह दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। 'टाइगर जिंदा है' ने अपना यह लक्ष्य प्रदर्शन के 18वें दिन प्राप्त किया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आई हैं। कैटरीन कैफ के ऊपर फिल्माये गए एक्शन दृश्यों की दर्शकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है। 'टाइगर जिंदा है' वर्ष 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था।

bollywood,Salman Khan,tiger zinda hai,katrina kaif,ali abbas zafar,box office,entertainment,gossips ,बॉलीवुड,टाइगर जिंदा है,सलमान खान,कटरीना कैफ,बॉक्स ऑफिस,एंटरटेनमेंट,अली अब्बास ज़फर

अली अब्बास जफर यशराज फिल्म्स के लिए 'टाइगर जिंदा है' से पहले 3 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनके द्वारा निर्देशित फिल्में हैं—गुण्डे (रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा), मेरे ब्रदर की दुल्हन (कैटरीना कैफ, इमरान खान), सुल्तान (सलमान खान अनुष्का शर्मा)। 'टाइगर जिंदा है' उनकी इस बैनर के लिए चौथी फिल्म है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com