फिर परदे पर लौटेगा ‘टाइगर जिंदा है’, पहला दिन 60 करोड़

By: Priyanka Maheshwari Sun, 25 Feb 2018 00:30:08

फिर परदे पर लौटेगा ‘टाइगर जिंदा है’, पहला दिन 60 करोड़

गत वर्ष क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई अली अब्बास जफर निर्देशित और सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ एक बार फिर दर्शकों के सामने प्रदर्शित होने जा रही है। चौकिये नहीं इस फिल्म का सिनेमाघरों में दोबारा प्रदर्शन नहीं हो रहा है अपितु इसका टीवी पर आगामी 18 मार्च को प्रसारण होने जा रहा है, जिसका प्रचार शुरू कर दिया गया है।

यह फिल्म 18 मार्च को सोनी मैक्स पर दिखायी जाएगी। टीवी की दुनिया में इस फिल्म का प्रदर्शन को लेकर खासी हलचल है। बताया जा रहा है कि टाइगर जिंदा है अपने प्रथम प्रदर्शन के दिन लगभग 60 करोड़ के विज्ञापन एकत्रित करने में सफल होगी। यदि ऐसा होता है तो यह अब तक की टीवी पर प्रदर्शित फिल्मों में सबसे पहले नंबर होगी। विज्ञापन प्रदाता कम्पनियों को इस बात का अच्छी तरह से अहसास है कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जिज्ञासा अभी भी बाकी है। दर्शक इसे घर पर बैठ कर देखना बहुत पसन्द करेगा, जिसके चलते इस के प्रदर्शन समय में ज्यादा से ज्यादा कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देना चाहती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com