बढ़ सकते हैं ‘टाइगर...’ के शोज, इस सप्ताह कोई फिल्म नहीं

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Jan 2018 2:23:17

बढ़ सकते हैं ‘टाइगर...’ के शोज, इस सप्ताह कोई फिल्म नहीं

घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ वैश्विक स्तर पर कमाई के नए आयाम स्थापित करने वाली सलमान खान अभिनीत ‘टाइगर जिंदा है’ 19 जनवरी से पाँचवें सप्ताह में प्रवेश करने जा रही है। सफलता के हवाई घोड़े पर सवार ‘टाइगर’ के इस सप्ताह स्क्रीन्स और शोज बढऩे की संभावना बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है और गत सप्ताह प्रदर्शित हुई तीनों फिल्मों का व्यवसाय टाइगर के मुकाबले बेहद कमजोर रहा है जिसके चलते सिनेमाघरों ने टाइगर की स्क्रीन्स और शोज बढ़ाने का विचार किया है।

इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर अरबाज खान अभिनीत ‘निर्दोष’ फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। पिछले लंबे समय से प्रदर्शन की राह देख रही इस फिल्म को निर्माता अब इस दौर में प्रदर्शित कर रहे हैं। कुछ सप्ताह पूर्व अरबाज खान की ही एक और रुकी हुई फिल्म ‘तेरा इंतजार’ को प्रदर्शित किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com