'टाइगर जिंदा है' : धुआंधार पाँचवाँ वीकेंड, कुल कमाई 333 करोड़

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Jan 2018 12:35:58

'टाइगर जिंदा है' : धुआंधार पाँचवाँ वीकेंड, कुल कमाई 333 करोड़

सलमान खान अभिनीत और अली अब्बास जफर निर्देशित ‘टाइगर जिंदा है’ को अन्य कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित न होने का फायदा लगातार मिल रहा है। दर्शक फिल्मों के अभाव में अब इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में जाकर देखने लगे हैं। अपने पाँचवें सप्ताह के वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। प्रदर्शन के कुल 31 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 333 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है।

टाइगर जिंदा है वर्ष 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है। इस फिल्म के जरिए सलमान खान और कैटरीना कैफ 5 साल बाद परदे पर एक साथ नजर आए हैं। एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए हैं।

bollywood,Salman Khan,katrina kaif,tiger zinda hai,box office,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,सलमान खान,कटरीना कैफ,टाइगर जिंदा है,बॉक्स ऑफिस,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

अब देखना यह है कि फिल्म का कुल बिजनेस कितना होता है। यह सलमान खान की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने 300 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पहले वे आमिर खान के साथ दो फिल्में 300 करोड़ क्लब को दे चुके हैं। आमिर खान की पीके और दंगल ने 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है, वहीं सलमान खान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान इस क्लब में शामिल हैं।

ओवरसीज मार्केट से कमाए 128 करोड़

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 333 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से भी जबरदस्त कारोबार किया है। अपने 5वें सप्ताह वीकेंड तक इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से 128.23 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। पिछली फिल्म ट्यूबलाइट के असफल हो जाने के बाद सलमान खान की सारी उम्मीदें टाइगर जिंदा है से थीं, जो अब पूरी हो चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com