सलमान खान ने की थी श्रीदेवी की जमकर तारीफ कहा ‘इस लीजेंड जैसा ना कोई है ना कोई था और ना कोई होगा . . .

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Feb 2018 09:34:27

सलमान खान ने की थी श्रीदेवी की जमकर तारीफ कहा ‘इस लीजेंड जैसा ना कोई है ना कोई था और ना कोई होगा . . .

श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी है। हिंदी सिनेमा में श्रीदेवी ने जो योगदान दिया है, उसकी कोई कीमत नहीं है। हिम्मतवाला, सदमा, चांदनी, लम्हें, नगीना, चालबाज, मिस्टर इंडिया और लाडला जैसी फिल्मों के जरिए श्रीदेवी ने लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में खास जगह बनायी। यहां तक की खुद सलमान खान ने भी श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा का ऐसा लीजेंड करार दिया, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता है। दरअसल सलमान खान ने जी सिने अवॉर्ड में श्रीदेवी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था।

bollywood,Salman Khan,sridevi,bollywood gossips ,बॉलीवुड,श्रीदेवी,सलमान खान,बॉलीवुड न्यूज़

सलमान ने श्रीदेवी को यह पुरस्कार देने से पहले लोगों से कहा कि, ‘नमस्कार मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण जानकारी देने आया हूं। शाहरुख खान है, आमिर खान है, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, और मैं हूं, बहुत काम किया है हम सब लोगों ने लेकिन हम सब की फिल्में आप जोड़ भी ले ना तो तकरीबन 250 से 275 फिल्में हो जाएगी। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक लीजेंड है। बहुत ही टैलेंटेड नियाहती खूबसूरत डेडीकेटेड हार्ड वर्किंग प्रोफेशनल उन्होंने 300 फिल्में की है। 300 फिल्मों में एक लीड रोल के तौर पर काम करना बहुत ही कठिन काम है।

bollywood,Salman Khan,sridevi,bollywood gossips ,बॉलीवुड,श्रीदेवी,सलमान खान,बॉलीवुड न्यूज़

सलमान ने आगे कहा था, ‘कभी एक ही फिल्म में वह बच्ची होती है तो उसी में बड़ी हो जाती है। जुडवां बहन बन जाती है मां भी बन जाती हैं, बेटी भी वही होती हैं। चार्ली चैपलिन बन जाती है। गा भी लेती है सोचिए अगर वो यह फैसला नहीं लेती कि उन्हें फिल्मों में काम करना है तो इस इंडस्ट्री का क्या होता हम जैसे फैंस का क्या होता पता नहीं इन्होंने कैसे किया लेकिन किया जरूर है। मुझे नहीं लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर इस लीजेंड के जैसा कोई आया है और कोई आएगा और वह नाम है श्रीदेवी।’

वाकई में श्रीदेवी बॉलीवुड की वो अदाकारा थीं, जिनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com