तगड़ा झटका : ईद पर रेस 3 नहीं देख पाएंगे सलमान खान के फैंस, जाने क्या है वजह

By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 May 2018 6:25:11

तगड़ा झटका : ईद पर रेस 3 नहीं देख पाएंगे सलमान खान के फैंस, जाने क्या है वजह

सलमान भाई के दीवाने ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया के हर कोने में पाए जाते है। पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात की जाये तो यहां पर भी सलमान के फैंस की तादाद बहुत ज्यादा है। लेकिन अब जो हम बात बताने जा रहे है उसको जानकर पाकिस्तानी फैंस को झटका लग सकता है। दरहसल, इन दिनों सलमान खान की फिल्म रेस 3 के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे है और इस फिल्म की रिलीज़ का उनके फैंस को बेसब्री से इन्तेजार भी है। बता दे, यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है लेकिन खबर है कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी।

दरअसल ईद के इर्द गिर्द पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। ईद के मौके पर पाकिस्तान अपने यहां की फिल्मों को प्रमोट करना चाहती है और इसी वजह से यह फिल्म वहां पर रिलीज नहीं होगी।

bollywood,Salman Khan,race 3,race 3 movie,race 3 songs,download race 3,pakistan ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3,पाकिस्तान

पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके वहां पर स्थित सभी सिनेमाघरों को ये आदेश दिया है कि ईद के खास मौके पर वह भारत की किसी भी फिल्म को रिलीज ना करें। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैन ईद के दो दिन पहले और दो हफ्ते बाद तक जारी किया जाना है।

बता दें कि 10 दिन पहले ही रेस 3 के ट्रेलर को रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में जबरजस्त एक्शन सींस और कई धमाकेदार डायलॉग्स देखने को मिले है। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। वही आज फिल्म का नया गाना 'सेल्फिश' रिलीज़ किया गया है। फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम और डेजी शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले महीने 15 जून को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com