रेस-3 नया पोस्टर! सलमान ने दिया आश्चर्यजनक सहयोगी का परिचय-ईडी दारूवाला ए.के.राणा

By: Geeta Sat, 24 Mar 2018 2:32:56

रेस-3 नया पोस्टर! सलमान ने दिया आश्चर्यजनक सहयोगी का परिचय-ईडी दारूवाला ए.के.राणा

पिछले पाँच दिन से लगातार अपनी रेस-3 फैमिली से दर्शकों को रू-ब-रू करवा रहे सलमान खान ने अपनी फैमिली के छठें ऐसे सदस्य से परिचित कराया है, जिसके बारे में जब से रेस-3 की घोषणा हुई है तभी से, उसे गुप्त रखा गया है। अब तक रेस-3 के पोस्टरों में हमने सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम के पोस्टरों को देखा और आज जारी किया गया छठा पोस्टर ईडी दारूवाला ए.के. राणा का है।

यह दर्शकों के लिए किसी आश्चर्य की तरह सामने आया है। उम्मीद की जा रही थी कि आज सलमान अपने परिवार के छठे सदस्य के रूप में अनिल कपूर को पेश करेंगे, लेकिन समस्त अनुमानों को उन्होंने धत्ता बताते हुए दारूवाला को पेश किया। हमें नहीं पता था कि अभिनेता रेस-3 में हैं, इसलिए जब यह पोस्टर आया तो दर्शक पूरी तरह से आश्चर्य में थे।

पोस्टर में दारूवाला सधे हुए हाथों से गन थामे खड़े हैं। गन का मुँह ऊपर की ओर है। चेहरे पर असीम शान्ति है जिससे स्पष्ट उनका किरदार ब्लैड की धार से ज्यादा तेज लेकिन शांत दिमाग वाला होगा। उनके बदन पर सलमान खान की तरह काले रंग की टी शर्ट नजर आ रही है। चेहरे पर दाढ़ी बढ़ी हुई लेकिन करीने से सजाई नजर आ रही है। उनकी आँखों में शैतानी चमक दिखाई दे रही है जिससे झलक रहा है कि यह अपने शिकार को कभी नहीं छोड़ते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि जितना दारूवाला का पोस्टर आकर्षक है उनका किरदार भी उतना ही सशक्त होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com