2 करोड़ देने को तैयार थे सलमान खान फिर भी नहीं खरीद पाए यह बेशकीमती चीज

By: Sandeep Gupta Tue, 06 Feb 2018 1:35:55

2 करोड़ देने को तैयार थे सलमान खान फिर भी नहीं खरीद पाए यह बेशकीमती चीज

पद्मावत के प्रदर्शन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कारोबार करने में कामयाब हो रही सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ संभवत: इस वीकेंड आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के सर्वाधिक कमाई के रिकॉर्ड को तोडऩे में कामयाब हो जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने 42 दिन के सफर में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 339 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है। अब उसे आमिर खान की ‘पीके’ के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए 1 करोड़ के आसपास कारोबार करना है। आमिर खान की पीके ने 340 करोड़ का कारोबार किया था। वही जहा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है लेकिन एक बात को लेकर सलमान खान काफी निराश हो गए है।

bollywood,Salman Khan,bollywood news,tiger zinda hai,race 3 ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,सलमान खान,टाइगर जिंदा है,रेस 3

फिल्म की कमाई से निराश नहीं हुए है दरहसल हाल ही में सलमान खान एक घोड़े को खरीदने के लिए तैयार हुए और उन्होंने उसकी कीमत 2 करोड़ रुपए लगाई लेकिन फिर भी घोड़े के मालिक ने उन्हें वो घोडा देने से इंकार कर दिया। वैसे तो हम सभी जानतें है की सलमान को मना करने की हिम्मत किसी में भी नहीं है लेकिन इस घोडें के मालिक ने सलमान को यह घोडा बेचने को मना कर दिया। आप सभी इस बात से बखूबी वाकिफ होंगे की सलमान खान घोड़ो और कुत्तो के काफी शौकीन है और उन्होंने इनकी देखभाल के लिए पनवाल स्थित फार्म हाउस पर एक अलग व्यवस्था भी करवाई है।

bollywood,Salman Khan,bollywood news,tiger zinda hai,race 3 ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,सलमान खान,टाइगर जिंदा है,रेस 3

चलिए बताते है पूरा माजरा क्या है, अहमदाबाद के रहने वाले सिराज खान पठान इस घोड़े के मालिक हैं। सकाब वर्ल्ड फेमस घोड़ों में से एक है और सलमान का दिल इस पर आ गया है। लेकिन सिराज इसे बेचने को तैयार नहीं हैं। एक साल पहले पंजाब की बादल फैमिली ने इस घोड़े की कीमत 1.11 करोड़ रुपए लगाई थी। सिराज ने उस समय भी सकाब को बेचने से मना कर दिया था। सिराज कहते हैं कि सकाब उनके लिए बेशकीमती है। उसकी बोली नहीं लगाई जा सकती। सिराज ने 2015 में सकाब को 14 लाख रुपए में खरीदा था। सकाब की नस्ल बेहद दुर्लभ मानी जाती है। उसकी उम्र 6 साल है और उसके करतब बेमिसाल हैं। सकाब 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है और यह देश का सबसे तेज घोड़ा है। 31 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर के मरू महोत्सव में भी देशभर के घोड़ों को इसने पीछे छोड़ दिया था। सकाब अब तक तीन-तीन नेशनल अवॉर्ड जीत चुका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com