सलमान खान ने स्कूल में बच्चों के साथ जमकर की मस्ती, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Apr 2018 1:43:12

सलमान खान ने स्कूल में बच्चों के साथ जमकर की मस्ती, देखे तस्वीरे

सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया था। दो दिन जेल में बिताने के बाद शनिवार को सलमान को बेल मिल गई थी। बेल मिलने के बाद सलमान खान शनिवार रात 8:15 बजे अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुच गए। घर पहुँचते ही सलमान खान के हजारों फैन्स की भीड़ उनके घर के सामने अपने सुपरस्टार का स्वागत करने के लिए खड़ी थी। तबरीबन 8.30 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी का पर्दा उठा और सलमान ने अपने फैन्स का हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर और सलाम ठोकर अभिवादन किया। वही जेल से निकलने के बाद सलमान खान स्कूल में बच्चों से मिलने पहुंचे जहां उनके द्वारा पैसे भी दान करने की खबरें सामने आ रही हैं।

bollywood,Salman Khan,charity,donation,race 3 ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने सिटी स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और काफी समय इन बच्चों के साथ बिताया। बताया जा रहा है कि सलमान खान ने 1 करोड़ रुपये भी इस स्कूल को दान में दिए। इस दिन स्कूल का वार्षिक महोत्व था जिस मौके पर सलमान खान शरीक हुए। सलमान खान के फैन क्लब के द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मस्ती करते हुए सलमान खान की कई फोटो शेयर की गई। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सलमान ने इन मासूमों के साथ खूब एन्जॉय किया। सोशल मीडिया पर इन बच्चों के साथ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें सलमान खान की रिहाई के बाद एक बार फिर उनके करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू हो गया है। इस प्रोजेक्ट में सबसे पहला नाम है रेस 3। इस फिल्म का काम अधर में ही लटक गया था।

bollywood,Salman Khan,charity,donation,race 3 ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3

bollywood,Salman Khan,charity,donation,race 3 ,बॉलीवुड,सलमान खान,रेस 3

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com