दबंग-3: जनवरी में बदली तारीखें, अब दिसम्बर में बदलेंगी, होगा महा मुकाबला

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Jan 2018 1:48:09

दबंग-3: जनवरी में बदली तारीखें, अब दिसम्बर में बदलेंगी, होगा महा मुकाबला

सलमान खान दबंग-3 की शूटिंग दो माह बाद शुरू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वे इसे इसी वर्ष प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि, फिल्म दबंग-3 की शूटिंग अप्रैल के महीने से शुरू होगी और इस साल के अंत तक इसे प्रदर्शित कर दिया जाएगा।

bollywood,Salman Khan,dabangg 3,shah rukh khan zero,ranveer singh simba,total dhamaal,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,मनोरंजन खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,दबंग-3,सलमान खान,टोटल धमाल,जीरो,सिम्बा

यदि ऐसा होता है तो दिसम्बर माह में प्रदर्शित होने वाली तीन बड़ी फिल्मों में से किसी एक के साथ उसका महा मुकाबला होगा। दिसम्बर में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की टोटल धमाल, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली रणवीर सिंह स्टारर सिम्बा और आनन्द एल रॉय के निर्देशन में बनने वाली शाहरुख खान अभिनीत जीरो का प्रदर्शन होने जा रहा है।

bollywood,Salman Khan,dabangg 3,shah rukh khan zero,ranveer singh simba,total dhamaal,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,मनोरंजन खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,दबंग-3,सलमान खान,टोटल धमाल,जीरो,सिम्बा

यह तीनों फिल्में 7 दिसम्बर, 21 दिसम्बर और 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं। संभवत: वह इन तीनों में से किसी एक से बॉक्स ऑफिस पर भिड़े। यह टकराव तभी टल सकता है जब उनकी फिल्म 14 दिसम्बर को प्रदर्शित हो।

bollywood,Salman Khan,dabangg 3,shah rukh khan zero,ranveer singh simba,total dhamaal,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरें,मनोरंजन खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,दबंग-3,सलमान खान,टोटल धमाल,जीरो,सिम्बा

इन तीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को 500 से 600 करोड़ के मध्य कारोबार करने की उम्मीद है। ऐसे यदि इन तीन में किसी एक के साथ दबंग-3 का टकराव होता है तो बॉक्स ऑफिस को 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com