क्या 'दबंग-3' और 'ब्रह्मास्त्र' के सामने उतरेगा ‘सूर्यवंशी’!, रोचक होगा क्रिसमस मुकाबला

By: Geeta Mon, 07 Jan 2019 5:48:29

क्या 'दबंग-3' और 'ब्रह्मास्त्र' के सामने उतरेगा ‘सूर्यवंशी’!, रोचक होगा क्रिसमस मुकाबला

रोहित शेट्टी सिम्बा देने के बाद अब अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को शुरू करने जा रही है, जिसमें वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे। अक्षय कुमार का नाम रोहित के साथ आते ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को 300 करोडी माना जा रहा है। कहा जा रहा है जब रोहित रणवीर सिंह के साथ 250 करोड दे सकते है तो फिूर अक्षय कुमार का नाम जुडते ही फिल्म 300 करोड हो जाती है। अकेले अक्षय कुमार 150 करोड की फिल्म देते हैं और रोहित भी हर बार 100 करोड से ऊपर ही जाते हैं।

bollywood,Salman Khan,dabaang 3,ranbir kapoor,brahmastra,Akshay Kumar,suryavanshi ,बॉलीवुड,सूर्यवंशी,अक्षय कुमार,रोहित शेट्टी,ब्रह्मास्त्र,रणबीर कपूर,करण जौहर,दबंग-3,सलमान खान

कहा जा रहा है कि अप्रैल माह से इस फिल्म की शूटिंग 60 दिनों के लंबे शेड्यूल में पूरी की जाएगी। अर्थात् अप्रैल मध्य से लेकर जून मध्य तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो यह भी एक रिकॉर्ड होगा। इसके बाद इसे दिसम्बर में क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने की योजना है। क्रिसमस पर यह फिल्म आती है तो पहले ही रोचक मुकाबला कडा हो जाएगा क्योंकि इसी सप्ताह में बॉक्स ऑफिस दबंग-3 और ब्रह्मास्त्र का प्रदर्शन होने जा रहा है।

bollywood,Salman Khan,dabaang 3,ranbir kapoor,brahmastra,Akshay Kumar,suryavanshi ,बॉलीवुड,सूर्यवंशी,अक्षय कुमार,रोहित शेट्टी,ब्रह्मास्त्र,रणबीर कपूर,करण जौहर,दबंग-3,सलमान खान

लेकिन एक सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित शेट्टी जिन्होंने अभी करण जौहर के साथ मिलकर ‘सिम्बा’ का निर्माण किया है वे अपने दोस्त करण जौहर के लिए मुश्किलें खडी करेंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे तीन भागों में बनाया जा रहा है। इसके प्रत्येक भाग का बजट 100 करोड से ज्यादा है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दबंग-3 सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म है, जिसकी सफलता को लेकर कोई संशय नहीं है। वैसे हमारा अनुमान है कि अक्षय कुमार सलमान खान और करण जौहर से किसी प्रकार का टकराव मोल नहीं लेंगे। इससे बचते हुए वे अपनी फिल्म को दीपावली के बाद नवम्बर मध्य में प्रदर्शित करना ज्यादा उचित समझेंगे, क्योंकि तब कोई और बडी हिन्दी फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो रहा है। उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कम से कम दो सप्ताह का समय मिल जाएगा, जिससे भव्य पैमाने पर बनाई जा रही ‘सूर्यवंशी’ अपनी लागत वसूलने के साथ-साथ मुनाफा भी कमा लेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com