बिना हेल्मेट स्कूटी चलाना भारी पड़ा सलमान के जीजा आयुष शर्मा को, कटा चालान

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 1:48:32

बिना हेल्मेट स्कूटी चलाना भारी पड़ा सलमान के जीजा आयुष शर्मा को, कटा चालान

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्री' 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। जिसके पहले आयुष और फिल्म की हीरोइन वरीना हुसैन ने साथ मिलकर गुजरात के वडोदरा शहर से शुरू किया फिल्म का प्रमोशन लेकिन यह प्रमोशन उन पर भारी पड़ गया जब रात को पुलिस उनके होटल पहुंच गई।

bollywood,Salman Khan,ayush sharma,helmet,traffic police ,बॉलीवुड,आयुष शर्मा,सलमान खान

आपको बता दें कि सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और उनकी को-स्टार वरीना हुसैन वडोदरा में फिल्म प्रमोशन के दौरान बिना हेल्मेट लगाए स्कूटी चला रहे थे। आयुष और वरीना की वडोदरा शहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस रात को ही उनके होटल में पहुंच गई जहां दोनों ठहरे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उनका चालान काटा और दोनों स्टार्स से फाइन लिया गया।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अमिता वनानी ने बताया, 'हमने पुलिस ऑफिसर्स को दोनों एक्टर्स के होटल में भेजकर उनका चालान काटने को कहा। वे लोग सिलेब्रिटीज हैं और उन्हें जिम्मेदारी से काम करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।'

bollywood,Salman Khan,ayush sharma,helmet,traffic police ,बॉलीवुड,आयुष शर्मा,सलमान खान

आयुष और वरीना ने शाम करीब 5 बजे हरनी एयरपोर्ट से लेकर सुरसागर लेक के बीच बिना हेल्मेट लगाए स्कूटी चलाई थी। इस दौरान उनके साथ सड़कों पर हजारों फैंस भी मौजूद थे और इन दोनों स्टार्स ने फैंस से बातें भी की लेकिन बिना हेल्मेट लगाए स्कूटी चलाकर इन दोनों ने ट्रैफिक रूल तोड़ा और दोनों की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गईं। इस फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला हैं और फिल्म देशभर में 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com