भांजे आहिल शर्मा के जन्मदिन पर बॉबी देओल के साथ पंजाबी गाने पर थिरके सलमान खान, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Apr 2018 11:31:32

भांजे आहिल शर्मा के जन्मदिन पर बॉबी देओल के साथ पंजाबी गाने पर थिरके सलमान खान, देखे वीडियो

सलमान खान इन दिनों आबु धाबी में आगामी फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस, अनिल कपूर और 'रेस 3' की पूरी टीम अबू धाबी में है और फिल्म के आखिरी सीन्स को अंजाम देने में जुटी है।

हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा के दूसरे जन्मदिन का जश्न आबु धाबी में मनाया गया, जहां खान और शर्मा परिवार के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। आहिल शर्मा 2 साल के हो चुके हैं। अर्पिता खान और आयुष शर्मा के बेटे आहिल के दूसरे बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें स्टार्स जमकर मौज-मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। एक खास वीडियो में सलमान खान अभिनेता बॉबी देओल के साथ थिरकते दिख रहे हैं। दोनों पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के गाने 'डू यू नो' पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं। सलमान-बॉबी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

A post shared by @salmankhan.arabiic on

वही रेस 3 कि बात कि जाए तो 'रेस-3' सफल फ्रैंचाइजी ‘रेस’ का अगला भाग है, जिसके साथ पहली बार सलमान खान का नाम जुड़ा है। इससे पूर्व इस सीरीज को सैफ अली खान की माना जाता रहा है। रमेश तौरानी निर्मित ‘रेस’ सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस बार इस सीरीज के साथ सलमान खान न सिर्फ अभिनेता के तौर पर जुड़े हैं अपितु वे इसके निर्माता भी हैं। कहा जा रहा है कि रमेश तौरानी और सलमान खान ने दिल खोलकर इसके एक्शन दृश्यों पर पैसा खर्च किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com