गॉडफादर के रूप में सलमान : अब बॉबी देओल की बारी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Feb 2018 12:54:07

गॉडफादर के रूप में सलमान : अब बॉबी देओल की बारी

सलमान खान बॉलीवुड के नए गॉडफादर के रूप में उभरने लगे हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई लोगों को बॉलीवुड में प्रवेश करवाया है और उनका करियर संवारा है। इन फेहरिस्त में अब एक और नाम जुड़ गया है और वह है बॉबी देओल का, जिनका करियर इन दिनों पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

हालांकि इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि अचानक से सलमान खान बॉबी को लेकर इतने गंभीर क्यों हो गए हैं। लेकिन हमारी समझ से यह सिर्फ धर्मेन्द्र की वजह से हो रहा है। सलमान खान के साथ ‘प्यार किया तो डरने क्या’ में नजर आ चुके धर्मेन्द्र ने सलमान पर गहरा असर डाला है। इसके अतिरिक्त सनी देओल के साथ सफल फिल्म ‘जीत’ में काम कर चुके सलमान खान को अब देओल परिवार का कर्ज उतारने का सबसे उचित समय लगा है।

bollywood,Salman Khan,bobby deol,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,सलमान खान,बॉबी देओल

रेस-3 में बॉबी देओल महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इस वर्ष ईद पर प्रदर्शित सुपर हिट होगी इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है। वहीं अब सुनाई दे रहा है कि सलमान खान ने अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली अपनी तीसरी फिल्म ‘भारत’ में भी बॉबी देओल को लेने का मानस बना लिया है। इस फिल्म के किरदारों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री करने जा रहे हैं, जो इससे पूर्व सलमान खान के साथ ‘बॉडीगार्ड’ जैसी बेसिरपैर की फिल्म बना चुके हैं।

सलमान खान और उनकी फिल्में सफल हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि बॉबी देओल भी सफल हों। कभी अब्बास मस्तान के निर्देशन में अजनबी और हमराज जैसी सुपर हिट फिल्में देने वाली बॉबी उन्हीं के निर्देशन में बनी ‘प्लेयर’ में असफल हो गए थे। ऐसे में यह उम्मीद करना कि सलमान खान के होते हुए वे सफलता प्राप्त कर सकेंगे बहुत मुश्किल लगता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com