मैं अभी 17 साल की नायिका के साथ काम कर रहा हूँ, सलमान खान का दिशा पटानी को जवाब

By: Geeta Wed, 29 May 2019 2:06:52

मैं अभी 17 साल की नायिका के साथ काम कर रहा हूँ, सलमान खान का दिशा पटानी को जवाब

आगामी 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत और अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म ‘भारत (Bharat)’ में दिशा पटानी (Disha Patani) भी अहम् भूमिका निभा रही हैं। हालांकि दिशा पटानी (Disha Patani) इस फिल्म क प्रमोशन से दूर हैं लेकिन कल उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि यह मेरी सलमान खान (Salman Khan) के साथ पहली और आखिरी फिल्म होगी, क्योंकि मेरी और सलमान सर की उम्र में काफी फर्क है। दिशा पटानी (Disha Patani) के इस बयान पर सलमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Salman Khan,bharat,bharat promotion,katrina kaif,disha patani,alia bhatt,inshallah,sanjay leela bhansali,salman khan news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,कैटरिना कैफ,दिशा पटानी,आलिया भट्ट,इंशाअल्लाह,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

ई टाइम्स के साथ बातचीत में सलमान खान से जब दिशा पटानी (Disha Patani) के कमेंट के बारे में पूछा गया तो दबंग खान ने कहा, ‘क्यों। वो किस उम्र के अंतर की बात कर रही हैं। मैं इस समय 17 साल की लडक़ी के साथ फिल्म कर रहा हूं।’ जाहिर है 17 साल की लडक़ी से सलमान खान (Salman Khan) का इशारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर था। सलमान और आलिया संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ में साथ काम कर रहे हैं।

View this post on Instagram

🦋

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

View this post on Instagram

#SlowMotion BTS ❤

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

Salman Khan,bharat,bharat promotion,katrina kaif,disha patani,alia bhatt,inshallah,sanjay leela bhansali,salman khan news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,कैटरिना कैफ,दिशा पटानी,आलिया भट्ट,इंशाअल्लाह,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

गौरतलब है कि मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान दिशा पटानी ने ‘भारत’ फिल्म में अपने रोल और इससे जुड़ी कई बातें बताई थी। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था, ‘अली सर ने मुझे इस रोल के बारे में बताया था कि ये एक स्पेशल अपीरिएंस होगा। मुझे सलमान खान सर के अपोजिट एक ट्रैपिजी आर्टिस्ट के तौर पर काम करना था। मुझे नहीं मालूम कि इसके बाद मैं कभी सलमान सर के साथ काम कर पाउंगा या नहीं। ये बात मुझे अली सर ने भी कही। आगे दिशा पटानी ने इसका कारण बताते हुए कहा- ‘‘मेरे और सलमान सर के बीच उम्र का काफी फर्क है। इस फिल्म में हमारी केमिस्ट्री इसलिए नजर आई क्योंकि इसमें उनके कई किरदार देखने को मिलेंगे जिसमें वो 20 से 30 के उम्र के पड़ाव में भी नजर आए हैं। इसलिए मैंने फिल्म के लिए ‘हां’ भी कह दी थी। सलमान सर एक मेहनती और काफी अच्छे इंसान हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। भारत फिल्म मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है।’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com