सफलता के लिए ‘सलमान’ का सहारा, ‘टाइगर’ करेगा ‘कैमियो’

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Feb 2018 4:56:37

सफलता के लिए ‘सलमान’ का सहारा, ‘टाइगर’ करेगा ‘कैमियो’

वर्ष 2018 में सलमान खान ईद पर निर्माता रमेश तौरानी निर्मित और रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म ‘रेस-3’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी यह माना जा रहा है। लेकिन रेस-3 के अतिरिक्त भी सलमान खान इस बार 3 अन्य फिल्में में नजर आएंगे।

bollywood,bollywood news,Salman Khan,cameo,Shah Rukh Khan,zero,yamla pagla deewana 2,welcome to newyork ,बॉलीवुड,सलमान खान,करण जौहर,रेस-3,यमला पगला दीवाना-3,जीरो,शाहरुख खान,बॉलीवुड न्यूज़

इन दिनों सलमान खान को लेकर तीन अन्य फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए उनका सहारा ले रहे हैं। यह तीन फिल्में हैं करण जौहर की वेलकम टू न्यूयार्क, शाहरुख खान की ‘जीरो’ और देओल परिवार की ‘यमला पगला दीवाना-3’। इन सभी फिल्मों में सलमान खान पर एक-एक आइटम डांस फिल्माया जा रहा है। डांस और सलमान खान का चोली दामन का साथ है। हालांकि वे छिछोरा डांस करते हैं, फिर भी उनके कदम ताल हिट हो जाते हैं।

bollywood,bollywood news,Salman Khan,cameo,Shah Rukh Khan,zero,yamla pagla deewana 2,welcome to newyork ,बॉलीवुड,सलमान खान,करण जौहर,रेस-3,यमला पगला दीवाना-3,जीरो,शाहरुख खान,बॉलीवुड न्यूज़

इन तीनों फिल्मों के निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि उनकी बॉक्स ऑफिस वैतरणी को सलमान खान का ‘कैमियो’ पार लगा सकता है। शाहरुख खान के साथ उन्हें देखना दर्शक पसन्द करेंगे यह सही है लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के साथ वे क्या जादू जगाएंगे यह समझ से परे है। हाँ नॉन डांसर देओल परिवार के साथ नाचते हुए जरूर सलमान खान दर्शकों को अपना दीवाना बना सकते हैं। ‘यमला पगला दीवाना-3’ का यह गीत जरूर दर्शकों के लिए हाइलाइट होगा।

bollywood,bollywood news,Salman Khan,cameo,Shah Rukh Khan,zero,yamla pagla deewana 2,welcome to newyork ,बॉलीवुड,सलमान खान,करण जौहर,रेस-3,यमला पगला दीवाना-3,जीरो,शाहरुख खान,बॉलीवुड न्यूज़

देओल परिवार चाहता है कि उनकी फिल्म हिट हो तो उन्हें इस गीत को टीवी चैनलों की नजरों से बचाकर रखना होगा। टीवी पर प्रसारित होने के बाद दर्शकों का रूझान सिनेमाघरों से कम हो जाएगा जिसके चलते उन्हें बॉक्स ऑफिस पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com