हाउसफुल-4: तय हुई बॉबी देओल की नायिका, अभिषेक के साथ पूजा

By: Geeta Wed, 28 Mar 2018 08:19:09

हाउसफुल-4: तय हुई बॉबी देओल की नायिका, अभिषेक के साथ पूजा

साजिद नाडियाडवाला का बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसंस इन दिनों कई फिल्मों का निर्माण एक साथ कर रहा है। इसी बैनर की टाइगर श्रॉफ अभिनीत बागी-2 आगामी शुक्रवार 30 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म की सफलता पहले से तय है क्योंकि यह सफल फिल्म बागी का सीक्वल है, जिसमें टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

bollywood,sajid nadiadwala,housefull 4,comedy film housefull 4,abhishek bachchan,Akshay Kumar,bobby deol,riteish deshmukh,housefull 4 movie,housefull 4 film,download housefull 4,housefull 4 songs,kriti sanon,kiara advani,pooja hegde ,बॉलीवुड,हाउसफुल 4,साजिद नाडियाडवाला,3डी कॉमेडी फिल्म,अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन,बॉबी देओल,पूजा हेगड़े,कियारा आडवाणी,कृति सेनन

इन दिनों साजिद नाडियाडवाला भारत की पहली 3डी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल-4 की तैयारियों में लगे हुए हैं। यह उनकी सफल फ्रैंचाइजी ‘हाउसफुल’ का चौथा भाग है। इस फिल्म में चार नायक और चाय नायिकाएँ नजर आएंगी। नायक के तौर पर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और बॉबी देओल को साइन किया गया है। इसके बाद उन्होंने कृति सेनन को भी फिल्म के लिए चुन लिया था। अब बारी बाकी नायिकाओं की है।

bollywood,sajid nadiadwala,housefull 4,comedy film housefull 4,abhishek bachchan,Akshay Kumar,bobby deol,riteish deshmukh,housefull 4 movie,housefull 4 film,download housefull 4,housefull 4 songs,kriti sanon,kiara advani,pooja hegde ,बॉलीवुड,हाउसफुल 4,साजिद नाडियाडवाला,3डी कॉमेडी फिल्म,अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन,बॉबी देओल,पूजा हेगड़े,कियारा आडवाणी,कृति सेनन

इस मल्टी-स्टारर कॉमेडी फ्रैंचाईजी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को करने की इच्छा कई बड़ी नायिकाएँ व्यक्त कर चुकी हैं लेकिन साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म में उन चेहरों को मौका देना चाहते हैं, जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाए हैं। अक्षय कुमार के साथ उन्होंने इस फिल्म में जहाँ हीरोपंती के बाद अपनी नायिका कृति सेनन को लिया है वहीं उन्होंने कियारा आडवाणी और पूजा हेगड़े दूसरे दो नायकों की नायिका के तौर पर चुना है। बॉबी देओल को जहां हर बड़ी फिल्म हाथ लग रही है, वहीं कृति ने भी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से फिल्म मेकर्स के मन में जगह बना ली है। कियारा आडवाणी कुछ बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वे तेलुगु फिल्मों में भी सक्रिय हैं, जहाँ उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है।

bollywood,sajid nadiadwala,housefull 4,comedy film housefull 4,abhishek bachchan,Akshay Kumar,bobby deol,riteish deshmukh,housefull 4 movie,housefull 4 film,download housefull 4,housefull 4 songs,kriti sanon,kiara advani,pooja hegde ,बॉलीवुड,हाउसफुल 4,साजिद नाडियाडवाला,3डी कॉमेडी फिल्म,अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन,बॉबी देओल,पूजा हेगड़े,कियारा आडवाणी,कृति सेनन

दूसरी मोहनजोदारो में ऋतिक रोशन के साथ अपना करियर शुरू करने वाली पूजा हेगड़े भी साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं। फिलहाल वे प्रभास के साथ एक द्विभाषी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। बॉलीवुड में कियारा ने फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद वे अब्बास मस्तान की ‘मशीन’ में नजर आईं थी। अब वे जल्द ही कॉमेडी फ्रैंचाईज़ी में नजऱ आएंगी। इसके अलावा खबर है कि कृति और अक्षय कुमार की फिल्म में जोड़ी बनेगी और कियारा को बॉबी का साथ मिलेगा।

bollywood,sajid nadiadwala,housefull 4,comedy film housefull 4,abhishek bachchan,Akshay Kumar,bobby deol,riteish deshmukh,housefull 4 movie,housefull 4 film,download housefull 4,housefull 4 songs,kriti sanon,kiara advani,pooja hegde ,बॉलीवुड,हाउसफुल 4,साजिद नाडियाडवाला,3डी कॉमेडी फिल्म,अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन,बॉबी देओल,पूजा हेगड़े,कियारा आडवाणी,कृति सेनन

हाउसफुल 4 की बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही है। यह भारत की पहली 3-डी कॉमेडी फिल्म होगी। इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्युस और साजिद खान निर्देशित करेंगे। फिल्म 2019 की दीवाली पर प्रदर्शित की जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com