Dhadak: वो 5 कारण जिसकी वजह से यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए

By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 June 2018 3:11:52

Dhadak: वो 5 कारण जिसकी वजह से यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आज यानी 11 जून को जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज होने के महज कुछ मिनट बाद ही इसे हजारों लोग देख चुके हैं। यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी। ईशान के साथ जाह्नवी की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। ट्रेलर लॉन्च के लिए करण जौहर ने एक इवेंट ऑर्गनाइज किया। जहां फिल्म की पूरी कास्ट पहुंची थी। इसके अलावा श्रीदेवी की कमी पूरी करने के लिए कपूर खानदान जाह्नवी को सपोर्ट करने पहुंचा। इस दौरान जाह्नवी ने ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना था। ट्रेलर तो आपने भी देख लिया होगा तो चलिए हम बताते है वो 5 कारण जिसकी वजह से यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

bollywood,janhvi kapoor,ishaan khattar,dhadak,dhadak trailer,dhadak movie,dhadak songs,download dhadak movie ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,धड़क,धड़क ट्रेलर

- 3 मिनट 3 सेकेंड के ट्रेलर में जाह्नवी और ईशान खट्टर की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। ऐसे में इतना तो तय है कि यह फिल्म आपके दिल पर कब्जा जमा सकती है।
- इस फिल्म में राजस्थान की खुशबू आपको नजर आएगी। इसमें डायलॉग से लेकर, फिल्म की लोकेशन और दोनों का ड्रेसिंग पूरी तरह से राजस्थानी रंग में रंगा हुआ है जो आपको पसंद आएगा।
-एक्टिंग की बात करें जाह्नवी बेहतरीन हैं वहीं ईशान भी उन्हें बराबर की टक्कर दे रहे हैं।

- फिल्म के कुछ डायलॉग जबरदस्त है जो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। ईशान फिल्म में जाह्नवी से कह रहे हैं कि 'मुझे एक पप्पी चाहिए..तभी जाह्नवी कहती हैं पप्पी..मतलब कुत्ते का छोटा बच्चा।'

- ट्रेलर में कई जगह जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी की झलक मारती हुई नजर आ रही हैं जो आपको फिर से पुरानी यादों में ले जा सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com