डिप्रेशन का शिकार हो चुके है रैपर बादशाह, ऐल्बम लॉन्च के दौरन किया खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Aug 2018 09:09:49

डिप्रेशन का शिकार हो चुके है रैपर बादशाह, ऐल्बम लॉन्च के दौरन किया खुलासा

रैपर बादशाह 'Rapper Badhshah' ने सोनी म्यूजिक के साथ मिलकर अपना नया ऐल्बम O.N.E. (ओरिजनल नेवर एंड्स) लॉन्च किया। इस ऐल्बम का गाना हार्टलेस पहले से ही धूम मचा रहा है। रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही म्यूजिक ऐप गाना पर हार्टलेस को 1.5 मिलियन हिट्स मिले हैं, जो किसी भी गाने के लिए एक रेकॉर्ड है। ऐल्बम लॉन्च के मौके पर बादशाह ने कहा, 'यह ऐल्बम म्यूजिक के प्रति मेरा विजन और ऐक्सप्रेशन है, जो मैं अपने सुननवालों को काफी समय से देना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं कि फाइनली अब यह आउट हो गया है।

bollywood,rapper badhshah,badshah new song,badshah ,रैपर ,बादशाह ,ऐल्बम

हार्टलेस को लोगों ने काफी पसंद किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग पूरे ऐल्बम को पसंद करेंगे।' ऐल्बम लॉन्च के दौरान जब बादशाह से पूछा गया करियर में आपने तमाम उतार चढ़ाव का सामना किया है, आज टॉप पर हैं। आपको प्रेरणा कहां से मिलती है? तो जवाब में उन्होंने कहा 2012 में मैं डिप्रेशन में आ गया था। 6 महीने तक इलाज हुआ और फिर मैंने वापसी की। मेरी जिंदगी का वह बहुत खराब समय था, मुझे लग रहा था कि मैं मर जाउंगा, लेकिन मेरे डॉक्टर ने मुझे बचा लिया। मैं खुद को अपना आदर्श मानता हूं, मुझे लगता है कि मेरे सपने इतने बड़े है कि मैं टिककर बैठ ही नहीं सकता हूं। ये सपने मुझे बड़े बड़े लोगो को देखकर आते हैं जैसे विराट कोहली और रतन टाटा। मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं, जिस दबंग स्टाइल में वह खेलता है, हाई प्रेशर मैच में भी उसकी मानसिक स्थिति लाजवाब होती है। वह बंदा वर्ल्ड लेवल पर अपनी स्ट्रेटजी और फिटनेस के लिए जाना जाता है। मैं उसका बहुत बड़ा फैन हूं।

bollywood,rapper badhshah,badshah new song,badshah ,रैपर ,बादशाह ,ऐल्बम

फिल्मों में आने की बात को लेकर बादशाह ने कहा अभी तो ऐसा नहीं है लेकिन अगर कोई रोल मुझे पसंद आ गया तो मैं जरूर करूंगा। करण जौहर ने मुझे एक फिल्म ऑफर की थी, लेकिन वहां बात नहीं बनी। मैं और ऑफर्स भी देख रहा हूं। जब भी मुझे कोई अच्छा रोल मिलेगा मैं जरूर करूंगा। मैं एकदम से कोई बड़ा रोल या लीड रोल नहीं करना चाहता। मैं देख रहा हूं कि कोई ठीक ठाक सा रोल मिल जाए जहां मैं अपना कंफर्ट जोन बना सकूं। जहां प्रड्यूसर का पैसा भी न डूबे और मुझे समझ भी आ जाए कैसे काम करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com