फिल्म पद्मावत के लिए रणवीर सिंह को मिला पहला अवार्ड, देने वाला सदी का महानायक

By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Jan 2018 3:27:49

फिल्म पद्मावत के लिए रणवीर सिंह को मिला पहला अवार्ड, देने वाला सदी का महानायक

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वैश्विक स्तर पर जबरदस्त कमाई कर रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने प्रदर्शन के तीन दिन में ही विदेशों में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। पद्मावत ने उत्तरी अमेरिका में आमिर खान की फिल्म पीके के रिकॉर्ड को तोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है।

इससे पहले उत्तरी अमेरिका में एक दिन के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की पीके के नाम था, जिसने एक दिन में 1.4 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। इससे पूर्व पद्मावत ने विदेशों में बाहुबली-2 और दंगल से भी बड़ी ओपनिंग ली थी।

bollywood,padmaavat,padmavati,ranveer singh,amitabh bachchan,sanjay leela bhansali ,बॉलीवुड,पद्मावत,पद्मावती,रणवीर सिंह,अमिताभ बच्चन,संजय लीला भंसाली

यही नहीं पद्मावत फ‍िल्‍म के ल‍िए कलाकारों को अवॉर्ड भी म‍िलने लगे हैं। इस फ‍िल्‍म के ल‍िए पहला अवॉर्ड रणवीर स‍िंह को म‍िला है। वैसे इस फ‍िल्‍म में हर कलाकार के अभ‍िनय की प्रशंसा हो रही है, लेक‍िन ख‍िलजी के क‍िरदार लोगों की आंखों के सामने से नहीं हट रहा है रणवीर स‍िंह ने ज‍िस ऊर्जा के साथ इसे न‍िभाया है रणवीर ने खुद बताया था कहते हैं- इस किरदार को प्ले करने के लिए वह अंधेरी कोठरियों में रहे। वहीं, खलीबली गाने के दौरान मेरी टांगे बिलकुल बेजान हो गईं थी। मुझे ऐसा लगा कि वो जैली बन चुकी हैं।

इस फ‍िल्‍म में खलीबली गाने के दौरान रणवीर की टांगे बिलकुल बेजान हो गईं थी। वहीं, विरोध के चलते उन्‍हें 30-30 दिन तक बिना एक दिन का ब्रेक लिए शूटिंग करनी पड़ी। इस मेहनत के ल‍िए उन्‍हें पहला अवॉर्ड भी म‍िल गया है और ये अवॉर्ड उन्‍हें द‍िया है सदी के महानायक अम‍िताभ बच्‍चन ने। दरअसल, अम‍िताभ ने रणवीर के रोल से प्रभाव‍ित होकर उन्‍हें फूल और कार्ड भेजा है रणवीर ने इसे अपने ट्व‍िटर पर शेयर करते हुए ल‍िखा है क‍ि मुझे मेरा अवॉर्ड म‍िल गया है।

बता दे, रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि "मैंने खिलजी को एक चुनौती की तरह लिया और मैं यह चुनौती लेना चाहता था। मैं संजय लीला भंसाली के दृष्टिकोण और अपनी मन की आवाज पर चला कि मैं खिलजी के किरदार में क्या खास दे सकता हूं।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com