पुरस्कारों का दौर शुरू, पहला विजेता बना ‘अलाउद्दीन’, रोने लगीं ‘पद्मिनी’
By: Geeta Mon, 17 Dec 2018 7:23:05
दिसम्बर का महीना फिल्म कलाकारों के लिए पुरस्कारों का महीना होता है। इस माह में बॉलीवुड में दिए जाने वाले तमाम प्रकार के पुरस्कारों का आयोजन होता है। वर्ष 2018 के पुरस्कारों की घोषणा स्क्रीन अवॉर्ड से हो चुकी है, जिसमें बॉलीवुड के अलाउद्दीन खिलजी का जलवा देखने को मिला। इस बार पहला पुरस्कार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बेहतरीन अभिनेता की दौड में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए जीता है। ज्ञातव्य है कि रणवीर सिंह ने निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘पद्मावत (Padmaavat)’ में मुगल सम्राट अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अभिनीत किया था। इस भूमिका के लिए रणवीर सिंह की सर्वत्र भूरि-भूरि प्रशंसा हुई थी और सभी ने एक जबान से कहा था कि इसे और कोई अभिनेता नहीं निभा सकता था।
जब रणवीर अपना अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने इसके लिए दीपिका का शुक्रिया अदा किया और सभी के सामने उनसे अपने प्यार का इजहार किया। रणवीर की बातें सुनकर दीपिका काफी इमोशनल हो गईं और उनके आंखों से आंसू झलक गए। बता दें कि इस दौरान सामने आई रणवीर और दीपिका की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
रणवीर सिंह के साथ ही अभिनेता राजकुमार राव को भी बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह पुरस्कार निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री’ के जीता है। वहीं बेहतरीन अदाकारा के लिए आलिया भट्ट ने पुरस्कार जीता। उन्हें यह पुरस्कार मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ के लिए मिला। बॉक्स ऑफिस पर जहाँ ‘पद्मावत’ ने 302 करोड़, ‘स्त्री’ ने 141 करोड़ और ‘राजी’ ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।