अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद में 'हिचकी' लेते हुए रानी मुखर्जी ने उड़ाई पतंग
By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Jan 2018 6:21:47
मकर संक्रांति के मौके पर जहां सभी लोग खुशियां मनाने में लगे हैं वहां सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले थे। इस पर्व के अवसर पर लंबे अरसे के बाद बड़ पर्दे पर वापसी कर रही बॉलीवुड दिवा रानी मुखर्जी ने भी खूब मस्ती की। दरअसल इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ के प्रचार-प्रसार में लगी हैं उसी सिलसिले में वो अहमदाबाद पहुची जहा उन्होंने फिल्म के प्रचार के साथ साथ मकर संक्रांति मनाते हुए जमकर पतंग उड़ाई।
सूत्रों की मानें तो रानी मुखर्जी ने साबरमती रीवर फ्रंट के पास जाकर पतंगबाजी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कई स्थानीय लोगों से बातचीत भी की जो कि वहां इस उत्सव को मनाने के लिए आए हुए थे।
आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स निर्मित ‘हिचकी’ एक ऐसी अध्यापिका की कहानी है जो बोलते हुए अचानक से अजीब सी आवाजें निकालती है। वह चाहती है कि विद्यार्थी उसकी इस हरकत न जाकर उसके पढ़ाने के तरीके को गंभीरता से लें। हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ द क्लास’ के रीमेक इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत सराहा गया है और इसे देखने के प्रति दर्शकों में खासी जिज्ञासा है। यशराज फिल्म्स ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म फ्रंट ऑफ द क्लास के रीमेक अधिकार खरीदे हैं।
बेटी आदिरा के जन्म के बाद रानी मुखर्जी बड़े परदे पर कमबैक कर रही हैं। मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म 'हिचकी' का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है जो कि 23 फरवरी को रिलीज होगी।
Rani Mukherjee, the Bollywood diva made her presence at International Kite Festival and was amazed to see the marvelous colourful view of the sky at #IKF2018 in Ahmedabad. #SkyInGujarat pic.twitter.com/BnIxJGVkBs
— Gujarat Tourism (@GujaratTourism) January 12, 2018