आलिया और रणबीर को ढोनी पड़ी मिट्टी, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 14 May 2018 11:37:37

आलिया और रणबीर को ढोनी पड़ी मिट्टी, देखे तस्वीरे

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच क्या चल रहा है इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। इन दोनों के अफेयर की खबरें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान आने लगी थी। इसके बाद रणबीर-आलिया का एक साथ डिनर करना और सोनम के रिसेप्शन में एक साथ पहुंचने से इन हवाओं ने और भी जोर पकड़ लिया है।

bollywood,ranbir kapoor,alia bhatt ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट

यही नहीं जब-जब आलिया से रणबीर के बारे में सवाल पूछा जाता है तो वह शरमा जाती हैं। अब आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर लातुर के मराठवाड़ा में श्रमदान के लिए पहुंचे। श्रमदान सेलेब्स द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक पहल है।

bollywood,ranbir kapoor,alia bhatt ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट

जो कि आमिर खान के पानी फाउंडेशन के तहत चलाई जा रही है। आमिर खान के साथ रणबीर कपूर ने इस मुहिम में हिस्सा लिया। तस्वीरें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि रणबीर कपूर तपती धूप में मिट्टी ढो रहे हैं जबकि आमिर खान खुदाई कर रहे हैं।

bollywood,ranbir kapoor,alia bhatt ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट

पानी फाउंडेशन ने रणबीर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में आलिया मिट्टी की खुदाई करते दिख रही हैं। बता दें, रणबीर के साथ आलिया को मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने भी ज्वॉइन किया। इनमें साई तम्हांकर, जितेंद्र जोशी, ज्योति सुभाष, गिरिष कुलकर्णी, अमय वाघ, अम्रुता सुभाष शामिल हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com