‘ए लिस्टर’ सितारों में शामिल हुए राजकुमार राव, मिल रहे हैं बड़े बैनर

By: Geeta Fri, 01 Feb 2019 00:23:31

‘ए लिस्टर’ सितारों में शामिल हुए राजकुमार राव, मिल रहे हैं बड़े बैनर

आम फार्मूला फिल्मों से इतर काम करते नजर आए अभिनेता राजकुमार राव को अब बॉलीवुड के बड़े बैनर अपनी फिल्मों में लेने को लालायित नजर आ रहे हैं। उन्हें न सिर्फ बड़े बैनर मिल रहे हैं बल्कि उन्हें कॉमर्शियल फिल्मों के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं अर्थात् फिल्म में उनकी भूमिकाओं में भी परिवर्तन आ गया है। अब उन्हें नामी नायिकाओं के साथ लेने का जोर बढ़ता जा रहा है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद राजकुमार राव कह रहे हैं जो इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ का प्रमोशन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब ऐसी पटकथाओं के प्रस्ताव आ रहे हैं जहाँ मैं प्रमुख भूमिका में हूँ। कहीं-न-कहीं यह सब ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘स्त्री’ की सफलता की वजह से ऐसा हो रहा है।

राजकुमार राव एक बेहतरीन अभिनेता है इस बात की पुष्टि उन्होंने अपनी इन तीन फिल्मों से पहले भी की है, लेकिन इन तीन फिल्मों की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड के ख्यातनाम सितारों में शामिल करवा दिया है। उनका मानना है कि एक अभिनेता के लिए पैसा और लोकप्रियता से ज्यादा जरूरी है अच्छी कहानी और अच्छा किरदार। अच्छे किरदार और कहानियाँ मुझे ड्राइव करती हैं, जब कोई नई चीज मुझे अभिनेता के तौर पर लालकारती है वो मुझे बहुत उत्तेजित करता है।

bollywood,rajkummar rao,rajkummar rao movie ,बॉलीवुड,राजकुमार राव

राजकुमार राव की नई फिल्म का शीर्षक 90 के दशक के आइकॉनिक गीत ‘इक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ पर रखा गया है। इस फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म के जरिये वे पहली बार सोनम कपूर और जूही चावला के साथ काम कर रहे हैं। अनिल कपूर के साथ वे इससे पहले फन्ने खाँ में काम कर चुके हैं। यह फिल्म आगामी शुक्रवार 1 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com