पहले ऑडिशन में करना पड़ा था 'फोन सेक्स', इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Mar 2018 3:57:16

पहले ऑडिशन में करना पड़ा था 'फोन सेक्स', इंटरव्यू में इस एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा

'पैडमैन' एक्ट्रेस राधिका आप्टे अभिनेता राजकुमार राव के साथ नेहा धूपिया के शो 'बीएफएफ विद वोग्स' का हिस्सा बनीं। शो के दौरान तीनों ने जमकर मस्ती की। नेहा ने राधिका आप्टे से उनकी पर्सनल और करियर को लेकर कई सवाल किए। इस दौरान राधिका ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। राधिका से जब नेहा ने सवाल किया कि उनके करियर का सबसे वियर्ड ऑडिशन कौन सा था? तो राधिका ने बताया कि फिल्म देव-डी के ऑडिशन के लिए उन्हें फोन सेक्स करना पड़ा था, उस समय वह पुणे में रहती थी।

bollywood,radhika apte,rajkumar rao,bff with vogues neha dhupia ,राधिका आप्टे,राजकुमार राव,बीएफएफ विद वोग्स,पैडमैन

इसके बाद उन्होंने कभी किसी ऑडिशन के लिए फोन सेक्स नहीं किया। जब राधिका से मोस्ट ओवररेटेड एक्टर के बारे में पूछा, तो राधिका ने कहा, "शायद सुशांत सिंह।" नेहा ने राधिका से सवाल किया कि आपने बीते सालों में पैसों के लिए कौन-सी विचित्र नौकरी की है? राधिका ने कहा, "मैंने साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है।" इसके साथ ही नेहा ने शो के मेहमान राजकुमार राव ने सवाल किया, "आपने किस सबसे बड़ी डिवा के साथ काम किया है तो राजकुमार ने कंगना रनौत का नाम लिया।

bollywood,radhika apte,rajkumar rao,bff with vogues neha dhupia ,राधिका आप्टे,राजकुमार राव,बीएफएफ विद वोग्स,पैडमैन

एकता कपूर से शो में राधिका के बारे में सवाल किया गया था तो एकता ने कहा था कौन राधिका आप्टे? इस पर राधिका ने कहा, मुझे नहीं पता कि एकता ने ऐसा क्यों कहा था, मैं जब उनसे मिली थी तो उन्होंने मेरे साथ अच्छा बर्ताव किया था। तुषार कपूर को डेट करने के सवाल पर राधिका ने कहा, "मेरे पास तुषार का नंबर नहीं है।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com