आर.बाल्की की अगली फिल्म में अमिताभ के साथ अक्षय कुमार!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2018 2:49:11

आर.बाल्की की अगली फिल्म में अमिताभ के साथ अक्षय कुमार!

अक्षय कुमार के साथ ‘पैडमैन’ बना चुके लेखक निर्देशक आर. बाल्की अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के गलियारों से जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार बाल्की इस बार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को एक साथ परदे पर दिखाने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि इन दिनों वे इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार पर काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार को वे फिल्म की कहानी पहले सुना चुके हैं जिसमें अक्षय को अपना किरदार खूब पसन्द आया है।

bollywood,Akshay Kumar,amitabh bachchan,padman,r balki,bollywood news ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,अमिताभ बच्चन,बॉलीवुड न्यूज़,पैडमैन

जहाँ इस जोड़ी की बात की जाए तो यह जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी है। इस जोड़ी को सबसे पहले सुनील दर्शन अपनी फिल्म ‘एक रिश्ता: द बॉण्ड ऑफ लव’ में लेकर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ राखी और करिश्मा कपूर नजर आईं थी। फिल्म की सफलता के बाद कुछ और फिल्मों में भी इस जोड़ी ने साथ में काम किया है। वक्त (प्रियंका चोपड़ा), खाकी (अजय देवगन, ऐश्वर्या राय, तुषार कपूर) और आँखें (अर्जुन रामपाल, परेश रावल, सुष्मिता सेन), ‘फैमिली’ शामिल हैं। इन फिल्मों में एक मात्र ‘फैमिली’ ऐसी फिल्म रही है जिसे बॉक्स ऑफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को जरूर दर्शकों ने पसन्द किया था। निर्माता केशु रामसे ने इसके जरिए अपने बेटे को लांच किया था।

अक्षय कुमार और आर.बाल्की की ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। आर.बाल्की ने अपनी पहली फिल्म ‘चीनी कम’ से अमिताभ बच्चन को हर फिल्म में लिया है। ‘पैडमैन’ में भी उन्होंने छोटे से किरदार को अभिनीत किया है। अब देखना यह है कि पूरी तरह से पटकथा के तैयार होने के बाद क्या यह दोनों सितारे आर. बाल्की की इस फिल्म में काम करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com