'बागी 2' की रिलीज़ से पहले प्रड्यूसर का बड़ा खुलासा, टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए खुशखबरी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Feb 2018 12:45:51

'बागी 2' की रिलीज़ से पहले प्रड्यूसर का बड़ा खुलासा, टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए खुशखबरी

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। वही फिल्म के प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है। वैसे तो बागी 2 फिल्म की शूटिंग शुरू ही हुई है लेकिन साजिद ने बागी 3 का ऐलान भी कर चुके हैं। साजिद नाडियाडवाला ने ट्विटर पर बागी 3 का अनाउंसमेंट किया है हालांकि एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को भी अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। 'बागी 2' फिल्म के बाद टाइगर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म भी साल 2012 में आई फिल्म की फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म में टाइगर के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे नजर आएंगी। अनन्या पांडे की यह डेब्यू फिल्म होगी।

गौरतलब है कि बागी 2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के अलावा अरमान कोहली, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बद्दर, विजय राज, कमलेश सावंत, मानु ऋषि जैसे स्टार नजर आने वाले हैं। मीडिया में साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर और दिशा की जोड़ी को लेकर कहा था कि वो बहुत खुश हैं क्योंकि ऑन स्क्रीन दिशा और टाइगर की कमेस्ट्री को लोग खूब पसंद करेंगी। इसके साथ ही नाडियाडवाला ने कहा था कि फिल्म के रोल के अनुसार दिशा पटानी बागी 2 के लिये परफेक्ट हैं। ये फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com